सीतामढ़ी. डीएम रिची पांडेय मंगलवार को हाफ पैंट व टी शर्ट में साइकिल की सवारी करते दिखे. बात यह थी कि विश्व साइकिल दिवस पर जिला प्रशासन द्वारा साइकिल रैली निकाली गई थी. इसी रैली में डीएम व अन्य अधिकारी उक्त अंदाज में दिखे. बताया गया है कि निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देश के आलोक में आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों के मद्देनजर विभिन्न कार्यक्रमों को करना है. इसी कड़ी में वोटरों को जागरूक करने के लिए जिला स्तरीय मतदाता साइकिल रैली का आयोजन किया गया, जिसका मुख्य उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण एवं स्वास्थ्य लाभ के साथ-साथ आमजन को यानी विशेषकर युवाओं को मतदान के प्रति जागरूक करना था.
— डीएम आवास से निकली थी रैली
— वोटिंग से लोकतंत्र होगा सशक्त
इस दौरान डीएम पांडेय ने मीडिया से बातचीत में कहा कि “लोकतंत्र की मजबूती के लिए मतदान में वोटरों की भागीदारी आवश्यक है. इस रैली के माध्यम से पर्यावरण व स्वास्थ्य के साथ ही युवाओं को वोटिंग के प्रति जागरूक किया जा रहा है. दिव्यांगजनों, सभी वर्ग के महिला एवं पुरूष वोटरों को पर्यावरणीय उत्तरदायित्व से भी जोड़ना है, ताकि वे एक जिम्मेदार नागरिक के रूप में लोकतंत्र की मजबूती में सहभागी बन सकें. कहा, जिला प्रशासन की सोच आगामी विस चुनाव में यह जिला सूबे में सर्वाधिक मतदान प्रतिशत वाला बने. हर मतदाता का एक-एक वोट लोकतंत्र को सशक्त बनाता है. “आंगनबाड़ी केंद्रों पर महिला संवाद आज
डुमरा. विधान सभा चुनाव में मतदान के प्रति महिला मतदाताओं की शत-प्रतिशत भागीदारी सुनिश्चित हो, इसको लेकर बुधवार को जिले के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर महिला संवाद कार्यक्रम होंगे. इस दौरान केंद्रों पर पेंटिंग, रंगोली व मेहंदी प्रतियोगिताएं होगी. इसको लेकर डीएम रिची पांडेय ने आईसीडीएस की डीपीओ को निर्देश दिया हैं कि उक्त कार्यक्रम से संबंधित फोटोग्राफ स्वीप कोषांग के नोडल अधिकारी सह डीपीआरओ को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे. साथ ही बुधवार की संध्या में जिला मुख्यालय स्थित मर्यादा पथ से शंकर चौक तक प्रभातफेरी निकाली जाएगी, जिसमे सेविका, सहायिका व आशा शामिल होंगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है