22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

sitamarhi news : ड्रंकन ड्राइविंग पर डीएम ने सख्ती बरतने का दिया निर्देश

समाहरणालय में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक शुक्रवार को डीएम रिची पांडेय की अध्यक्षता में आयोजित किया गया.

डुमरा. समाहरणालय में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक शुक्रवार को डीएम रिची पांडेय की अध्यक्षता में आयोजित किया गया. इस दौरान डीएम ने सड़क सुरक्षा से संबंधित विभिन्न बिंदुओं पर समीक्षा किया. साथ ही उन्होंने पुपरी बाईपास सड़क निर्माण के लिए आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश कार्यपालक अभियंता आरसीडी को दिया. साथ ही निर्देशित किया कि विभाग के साथ कोऑर्डिनेट कर पुपरी बाईपास के निर्माण के दिशा में आवश्यक कदम उठाना सुनिश्चित करें. वहीं ड्रंकन ड्राइविंग पर सख्ती बरतने का निर्देश दिया गया. पुलिस को नियमित चेकिंग के साथ जागरूकता अभियान व मुख्य सड़कों पर निगरानी बढ़ाने का निर्देश दिया गया. डीएम ने परिवहन विभाग व पुलिस विभाग को निर्देशित किया कि मुख्य मार्गों व संवेदनशील स्थलों पर नियमित रूप से नशे में वाहन चलाने वालों की जांच की जाए. ब्रेथ एनालाईजरका उपयोग किया जाए व ऐसे मामलों में कठोर कार्रवाई सुनिश्चित की जाए. साथ ही स्कूल, कॉलेज व सार्वजनिक स्थलों पर जागरूकता अभियान चलाने का निर्देश दिया गया.

— सड़क सुरक्षा से संबंधित रिपोर्ट ससमय देने का निर्देश

डीएम ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि सड़क सुरक्षा के नियमों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित किया जाए. उन्होंने सड़क संकेतकों की कमी को जल्द पूरा करने व स्कूलों, बाजारों तथा अन्य भीड़भाड़ वाले इलाकों में ट्रैफिक कंट्रोल के लिए विशेष उपाय करने पर जोर दिया. नियमित रूप से हेलमेट चेकिंग किया जाए. सड़क सुरक्षा को लेकर स्कूली बच्चों, वाहन चालकों व आम जनता के बीच जागरूकता बढ़ाने के लिए अभियान चलाने पर भी सहमति बनी. डीएम ने अधिकारियों से कहा कि सड़क सुरक्षा से जुड़े मामलों को गंभीरता से लें व समय-समय पर प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करें. इस मौके पर एसपी अमित रंजन, डीटीओ स्वप्निल, नगर आयुक्त प्रमोद कुमार पांडेय व सिविल सर्जन डॉ अखिलेश कुमार समेत अन्य अधिकारी शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel