Sitamarhi: शिवहर . डीएम विवेक रंजन मैत्रेय ने शनिवार को पिपराही प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत अंबा दक्षिणी के अनुसूचित जाति टोला वार्ड संख्या 5 में अंबेडकर समग्र सेवा अभियान के तहत आयोजित शिविर का औचक निरीक्षण किया गया.निरिक्षण के दौरान डीएम ने शिविर में पहुंचे लोगों के शिकायतों को संज्ञान में लेते हुए तुरंत संबंधित पदाधिकारियों से शिकायतों का निराकरण करने का निर्देश दिया गया.मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी अविनाश कुणाल समेत कई पदाधिकारी मौजूद थे. डीएम विवेक रंजन मैत्रेय ने शिवहर सदर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत कुशहर स्थित नवनिर्मित डॉ. अंबेडकर आवासीय विद्यालय का निरीक्षण किया गया.निरीक्षण के दौरान डीएम ने बताया कि जिला कल्याण कार्यालय के अंतर्गत संचालित डॉ. अंबेडकर आवासीय विद्यालय को पुरनहिया प्रखंड के किराये के भवन से स्थानांतरित कर कुशहर में नवनिर्मित भवन में स्थानांतरित किया जा रहा है.जोकि निरीक्षण के दौरान कुशहर में डीएम ने विद्यालय परिसर में शेष निर्माण कार्यों को शीघ्र पूर्ण करने का निर्देश दिया गया.विद्युत संबंधित सभी कार्यों को गुणवत्तापूर्ण ढंग से संपन्न करने को कहा गया.साथ ही सभी कक्षों में पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया.ताकि विद्यार्थियों को पढ़ाई में किसी प्रकार की असुविधा न हो.डीएम ने बच्चों को सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने हेतु संबंधित पदाधिकारियों को निर्देशित किया.मौके पर जिला स्तरीय कई पदाधिकारी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है