सीतामढ़ी. ब्रह्मर्षि सेना, सीतामढ़ी द्वारा शहर के कई चिकित्सकों को वर्ष 2024 और 2025 में उत्कृष्ट कार्यों के लिए सम्मानित किया गया, सम्मान पाने वालों में शहर के सुप्रसिद्ध चिकित्सक श्रवण चौधरी, राजन पांडेय, बसंत कुमार सिंह, पुरुषोत्तम कुमार, मिहिर राज व केसी शर्मा को अंगवस्त्र तथा प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया. संगठन के संयोजक अवनीश कुमार सिंह ने कहा कि चिकित्सकों को धरती पर दूसरे भगवान के रूप में देखा जाता है और उसमें भी अगर कोई चिकित्सक कुशल व्यवहार के साथ उत्कृष्ट कार्य करें, तो उनका सम्मान होना चाहिए. उपाध्यक्ष महेश कुमार और धीरज ठाकुर ने कहा कि हर वर्ष यह आयोजन किया जाता है. अगले वर्ष कुछ और नए चिकित्सकों को सम्मानित किया जाएगा, सम्मानित करने वाले सदस्यों में संयोजक राजीव कुमार काजू, आग्नेय कुमार, राहुल मिश्रा, चंदन कुमार, राहुल सिंह व गौतम कश्यप आदि शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है