डुमरा. मनरेगा के तहत जिले के सोनबरसा प्रखंड के कचौर पंचायत में कराए जा रहे नाला उड़ाही कार्य में अनियमितता की शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए डीएम रिची पांडेय ने बुधवार को स्थल पर पहुंचकर कार्य का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उक्त कार्य निर्धारित मानकों व तकनीकी गुणवत्ता के अनुरूप नहीं पाया. कार्य में कई खामियां स्पष्ट रूप से परिलक्षित हुईं. उन्होंने इस लापरवाही को गंभीरता से लेते हुए संबंधित पंचायत रोजगार सेवक व कार्यक्रम पदाधिकारी को कड़ी फटकार लगाते हुए डीपीओ मनरेगा को निर्देश दिया कि वे उक्त योजना की विस्तृत जांच कर प्रतिवेदन शीघ्र उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें. डीएम ने कहा कि मनरेगा जैसी महत्त्वपूर्ण जनकल्याणकारी योजना के क्रियान्वयन में किसी भी स्तर पर लापरवाही, शिथिलता या अनियमितता को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. उन्होंने डीपीओ मनरेगा को यह भी निर्देशित किया कि जिले में मनरेगा के तहत संचालित सभी योजनाओं की नियमित मॉनिटरिंग की जाए, ताकि किसी भी प्रकार की गड़बड़ी समय रहते पकड़ी जा सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है