25.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

sitamarhi news: मनाई गई बाबा साहब डॉ भीमराव की जयंती

प्रखंड के परिहार दक्षिणी पंचायत के नोनाही महादलित टोला में डॉ भीम राव अंबेडकर जयंती मनाई गई. इस दौरान जिला पार्षद मो आलमगीर ने बच्चों के बीच कालम-कॉपी का वितरण किया व उन्हें शिक्षा के प्रति जागरूक किया.

परिहार. प्रखंड के परिहार दक्षिणी पंचायत के नोनाही महादलित टोला में डॉ भीम राव अंबेडकर जयंती मनाई गई. इस दौरान जिला पार्षद मो आलमगीर ने बच्चों के बीच कालम-कॉपी का वितरण किया व उन्हें शिक्षा के प्रति जागरूक किया. डॉ अंबेडकर की जीवनी पर चर्चा करते हुए शिक्षा को हथियार बना कर जीवन में आगे बढ़ने की नसीहत दी गई. रीगा. प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न संस्थानों की ओर से डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती मनाई गई. रेवासी पंचायत भवन में मुखिया अनिल कुमार मंडल की अध्यक्षता में जयंती मनाई गई. भाजपा नेता चंदेश्वर पूर्वे के नेतृत्व में पिपरा गांव स्थित अंबेडकर भवन में जयंती मनाई गई. जदयू कार्यालय में विनोद राय पटेल की अध्यक्षता में कार्यक्रम का आयोजन हुआ. नानपुर. प्रखंड क्षेत्र के मोहनी महुआ गाछी खादी भंडार परिसर में डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती समारोह सह प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन हुआ. अध्यक्षता रामचंद्र कुमार प्रियदर्शी व संचालन मिट्ठू पान ने की. लक्ष्य साइंस कोचिंग सेंटर की ओर से मैट्रिक परीक्षा बेहतर अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को मेडल व प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया. इससे पूर्व बाबा साहेब चित्र पर पुष्प अर्पित करने के साथ उनके जीवनी पर प्रकाश डाला गया. मौके पर नीतेश्वर कुमार, संजीव कुमार आचार्य, बलिराम कुमार, सुधाकर कुमार व श्रवण चौधरी समेत अन्य लोग मौजूद थे. सुप्पी. प्रखंड क्षेत्र के ससौला पंचायत अंतर्गत बिशनपुर वार्ड नंबर तीन में डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती प्रखंड अध्यक्ष रश्मि झा की अध्यक्षता में मनाई गई. इस दौरान उनके प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें व संविधान निर्माण में उनके योगदान को याद किया गया. साथ हीं उनके पद चिह्नों पर चलने का संकल्प लिया गया. मौके पर भाजपा मंडल महामंत्री रवि राज गुप्ता, भाजपा प्रखंड उपाध्यक्ष विनय पासवान व किशन पासवान समेत अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel