सीतामढ़ी. शराब पीकर हंगामा कर रहे एक युवक को उसकी मां की सूचना पर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. आरोपी की पहचान थाना क्षेत्र के हुसैना गांव निवासी जाकीर कुरैशी के रूप मे किया गया है. जानकारी के अनुसार रविवार की देर रात आरोपी शराब की नशे मे रोज की तरह घर पहुंचकर परिजनों के साथ कहा सुनी व हंगामा करने लगा. तत्काल जाकीर कुरैशी की मां हबीदा खातून के द्वारा पुलिस को सूचना दी गयी.मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को पकड़ कर थाने लाया. आवश्यक कानूनी कार्रवाई के बाद आरोपी को न्यायिक हिरासत मे भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है