सीतामढ़ी. जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादियों द्वारा बेकसूर जनता पर अंधाधुंध फायरिंग कर 28 नागरिक को मौत के घाट उतारने को लेकर मुस्लिम समाज के लोगों में जबरदस्त आक्रोश देखा जा रहा है. सभी अपने-अपने तरीके से शांतिपूर्ण तरीके से दुख व क्रोध प्रकट कर रहे है. इस क्रम में शुक्रवार को मुस्लिम बाहुल्य इलाका सीतामढ़ी-डुमरा रोड में राजोपट्टी के जामा मस्जिद के पास कांग्रेस नेता अफजल राणा के नेतृत्व में जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादियों द्वारा बेकसूर जनता पर अंधाधुंध फायरिंग कर 28 नागरिक को मौत के घाट उतारने को लेकर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ व चीफ आर्मी आशिफ मुनीर का पुतला दहन कर विरोध प्रदर्शन किया गया. इस दौरान पाकिस्तान मुर्दाबाद, शहबाज शरीफ व चीफ आर्मी आशिफ मुनीर मुर्दाबाद का जमकर नारा लगाया गया. युवा नेता अफजल राणा ने कहा कि पाकिस्तानी प्रधानमंत्री व आर्मी चीफ का पुतला दहन कर के भारत के 20 करोड़ मुस्लिम समाज के लोग ही पाकिस्तानी आतंकवादियों को खत्म करने के लिए काफी है. भारत सरकार इस बार पाकिस्तान को ईंट का जवाब पत्थर से दे. प्रदर्शन में इंतेखाब आलम, शमशाद अंसारी, खुर्शीद अंसारी, शम्मी अंसारी, आशिफ अंसारी, सोनू रॉक, सोहेल अंसारी, अफताब आलम, मो कामिल अंसारी, इरशाद आलम, नसिम अंसारी, कलाम अंसारी व ज़ैमुद्दीन राईन मुख्य रूप से उपस्थित थे. इससे पूर्व गुरुवार की देर शाम जिला मुख्यालय में सैकड़ों की संख्या में छात्र-छात्राओं ने कैंडिल मार्च निकालकर शोक प्रकट करते हुए पाकिस्तान के खिलाफ जमकर नारा लगाया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है