चोरौत. मुसलमान भाईयों का त्योहार ईद सोमवार को प्रखंड क्षेत्रो मे हर्षोल्लास व शांतिपूर्ण माहौल में मनाई गई. प्रखंड मुख्यालय के साथ ही मोसिढ़ा ईदगाह एवं प्रखंड के हरिपुर, यदुपट्टी समेत अन्य मस्जिदों में नियत समय पर सामूहिक नमाज अता करने के साथ ही एक-दूसरे से गले मिल लोगों ने ईद की मुबारकबाद दी. मोसिढ़ा के साथ ही अन्य ईदगाह एवं मस्जिदों में नमाज अता करने को लेकर भीड़ उमड़ पड़ी. बच्चे भी अपने परिजनों का हाथ थामे ईदगाह एवं मस्जिदों में पहुंचे. इसके बाद मौलाना ने सुख-शांति, अमन-चैन की दुआएं मांगी. सामूहिक नवाज़ आता करने के समय ईदगाह एवं मस्जिदों के समीप मेला सा नजारा था. शांति व्यवस्था को लेकर, बीडीओ अमित कुमार अमन , सीओ रमेश कुमार, थानाध्यक्ष सुखविंदर नैन, एसआई पुनीत कुमार, अजीत कुमार, दीनदयाल प्रसाद, एएसआई राकेश कुमार पुलिस बल के साथ गतिशील दिखें. समाजसेवी राजू पाठक ने मुस्लिम भाइयों से मिलकर ईद का मुबारक बाद दिया. मौके पर जदयू अल्पसंख्यक मोर्चा प्रखंड अध्यक्ष मो अंसारुल, मो ताहिर, मो रज्जब अली , मो शमसुल होदा मो अताउल्ला, मो फिरोज , मो इसरारुल हक, मो निजामुद्दीन अंसारी, जियाउद्दीन अंसारी, तस्लीम अंसारी, वहाब अंसारी व मौलाना कलीमुल्लाह कासमी समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है