रीगा.
प्रखंड की मेहसिया पंचायत के मेहसिया गांव में आठ भूमिहीन लाभुकों के बीच भूमि बंदोबस्ती पर्चा का वितरण शनिवार को किया गया. बीडीओ संजय पाठक, सीओ ममता कुमारी व राजस्व अधिकारी कुमारी प्रिया ने पर्ची देते हुए बताया कि बाबा साहब भीमराव अंबेडकर समग्र सेवा अभियान शिविर में यह वितरित की गई है. वैसे प्रखंड क्षेत्र के अन्य पंचायतों में भी इस कार्यक्रम के दौरान परचा वितरण कार्यक्रम चलाया जाएगा. मौके पर पंचायत के मुखिया रामबाबू प्रसाद, पंचायत सचिव विनोद पासवान, विकास मित्र शिवनाथ राम व बृजेश कुमार सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है