22.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गिसारा में बिजली चोरी का खुलासा, 7.11 लाख की क्षति, प्राथमिकी दर्ज

थाना क्षेत्र के गिसारा गांव में विद्युत विभाग ने छापेमारी कर बिजली चोरी का मामला पकड़ा है. विभाग की ओर से थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.

परसौनी. थाना क्षेत्र के गिसारा गांव में विद्युत विभाग ने छापेमारी कर बिजली चोरी का मामला पकड़ा है. विभाग की ओर से थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. कार्रवाई बिजली विभाग के सहायक विधुत अभियंता वासिफ फरीदी के नेतृत्व में की गयी. टीम में कनीय विद्यत अभियंता सतेंद्र कुमार पटेल समेत अन्य शामिल थे. बताया गया कि छापेमारी के दौरान गिसारा गांव में स्थित एक औद्योगिक परिसर में छोटेलाल साह पिता गणेश साह के स्मार्ट मीटर को बाइपास कर बिजली का अवैध उपयोग करते पाया गया. यह स्मार्ट मीटर उपभोक्ता छोटेलाल साह के नाम पर पंजीकृत है. विभाग ने मौके से कटे तार समेत अन्य सामान जब्त किया. विभागीय जांच में पता चला कि अवैध तरीके से भारी विद्युत लोड लिया जा रहा था, जिससे विभाग को करीब 7 लाख 11 हजार 173 की आर्थिक क्षति हुई है. पूर्व के मारपीट मामले का आरोपित गिरफ्तार मेजरगंज. थाना पुलिस ने गुरुवार की रात थाना क्षेत्र के डंगराहा गांव में छापेमारी का स्थानीय मनीष सिंह को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया. शुक्रवार को उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. इसकी पुष्टि करते हुए थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर ललित कुमार ने बताया कि गिरफ्तार व्यक्ति के विरुद्ध स्थानीय थाना में मारपीट का मामला दर्ज है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel