शिवहर: भाजपा नगर मंडल इकाई के द्वारा नरेन्द्र मोदी के ग्यारह साल बेमिसाल सेवा, सुशासन, गरीब कल्याण के कार्य के अवसर पर सोमवार को एक हॉल में संकल्प सभा का आयोजन किया गया.जिसकी अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष बैद्यनाथ साह ने किया एवं मंच का संचालन जिला मीडिया प्रभारी संजय कुमार तिवारी ने किया. इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कार्यक्रम प्रभारी जिला उपाध्यक्ष डॉ. नूतन माला सिन्हा सह प्रभारी जिला मंत्री मुकेश राठौर, पूर्व जिला उपाध्यक्ष सह वरिष्ठ नेता रामकृपाल शर्मा, नगर मंडल प्रभारी सह जिला महामंत्री राजेश कुमार राजूजी, संयोजक आईटी सेल उत्तम पटेल, जिला व्यवसायिक प्रकोष्ठ के जिला महामंत्री सुजीत जायसवाल उपस्थिति में कार्यक्रम प्रभारी डॉक्टर नूतन माला सिंह ने ग्यारह साल के कार्यों को सभी लोग आमजन को बताया गया एवं लोगों को संकल्प दिलाते हुए बिहार विधानसभा के चुनाव में एनडीए को पुनः सरकार बनाकर राज्य को विकसित एवं मजबूत करने के लिए अपील की गयी है. वहीं पूर्व उपाध्यक्ष रामकृपाल शर्मा ने बताया कि नरेन्द्र मोदी के सरकार ने महिलाओं का सम्मान देते हुए लोकसभा व विधानसभा में 33% आरक्षण दिया घर घर शौचालय दिये है. साथ ही पांच लाख तक मुफ्त इलाज की सुविधाएं दिये एवं पिछले पांच साल से गरीबों का मुफ्त राशन दिया जा रहा है तथा बिहार की डबल इंजन की सरकार विकसित बिहार बनने की ओर अग्रसर है. उन्होंने कहा कि स्वरोजगार उपलब्ध कराने प्रयास किया जा रहा है. इस संकल्प सभा में नगर महामंत्री छोटू शाह, नगर उपाध्यक्ष जगत नारायण सोनी, मनोज कुमार, देवेंद्र राय, बाल मुकुंद, नगर मंत्री रामू कुमार, सीता देवी, विनय कुमार, रत्नेश सोनी, विनोद कुमार तिवारी समेत कई कार्यकर्ता मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है