23.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान की सफलता पर बल

मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान की सफलता को लेकर सुरसंड विधानसभा के निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पंचायती राज पदाधिकारी ब्रजकिशोर पांडेय की अध्यक्षता में जनप्रतिनिधियों व बीएलओ पर्यवेक्षकों की बैठक हुई.

पुपरी. नगर क्षेत्र के वार्ड संख्या 15 अंतर्गत सम्राट अशोक भवन के सभागार में सोमवार को मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान की सफलता को लेकर सुरसंड विधानसभा के निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पंचायती राज पदाधिकारी ब्रजकिशोर पांडेय की अध्यक्षता में जनप्रतिनिधियों व बीएलओ पर्यवेक्षकों की बैठक हुई. बताया गया कि इस अभियान के तहत एक भी योग्य पात्र मतदाता में जुड़ने से वंचित नहीं रहना चाहिए. इसको लेकर बीएलओ घर-घर जाकर फार्म भरवा कर नियत समय से जमा कराएंगे. इस दौरान मतदाता आवश्यक दस्तावेजों को स्व अप्रमाणित कर जमा करेंगे. स्थानीय जनप्रतिनिधियों से इस कार्य में सहयोग करने की अपील की गई. बताया गया की इच्छुक मतदाता प्री फिल्ड एन्यूमरेशन फॉर्म को ऑनलाइन डाउनलोड कर फॉर्म भरने के साथ हीं दस्तावेज अपलोड कर सकते हैं. मौके पर प्रमुख मनोज कुमार, उप प्रमुख मो मुर्तुजा, कार्यपालक पदाधिकारी केशव गोयल, बीडीओ सुगंध सौरभ, सीओ रामकुमार पासवान, बीईओ कुमारी मनी, जीविका बीपीएम इंद्रकांत झा, पंचायती राज पदाधिकारी विश्वनाथ दास, सांख्यिकी पदाधिकारी वाई विजेंद्र, जदयू प्रखंड अध्यक्ष वली अहमद खान, मुखिया राजन कुमार, श्याम राज, जफरुल्ला खान, रामबाबू यादव, नीलमणी ठाकुर, मो शबिर, रामबहादुर दास, मो राजू, मो गुलाब, शंभू लाल कर्ण व राकेश शर्मा समेत अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel