24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आज भिट्ठामोड़ में इंटीग्रेटेड चेकपोस्ट की अर्जित भूमि से हटेगा अतिक्रमण

डीएम रिची पांडेय के निर्देश पर शुक्रवार को इंडो-नेपाल बॉर्डर भिट्ठामोड़ में एकीकृत जांच चौकी (इंटीग्रेटेड चेकपोस्ट) के स्थायी स्थापना को लेकर अर्जित भूमि पर स्थित संरचनाओं को प्रशासन की मौजूदगी में हटाया जाएगा.

सुरसंड. डीएम रिची पांडेय के निर्देश पर शुक्रवार को इंडो-नेपाल बॉर्डर भिट्ठामोड़ में एकीकृत जांच चौकी (इंटीग्रेटेड चेकपोस्ट) के स्थायी स्थापना को लेकर अर्जित भूमि पर स्थित संरचनाओं को प्रशासन की मौजूदगी में हटाया जाएगा. जारी आदेश पत्र में संरचनाओं को हटाते समय विधि व्यवस्था संधारण को लेकर दंडाधिकारी व पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गयी है. आदेश की प्रतिलिपि भूमि उप समाहर्ता पुपरी डॉ अनंत कुमार, सीओ सुरसंड सतीश कुमार, महिला पर्यवेक्षिका अंजली कुमारी, थानाध्यक्ष भिट्ठामोड़, पुलिस उपाधीक्षक (रक्षित) पुलिस केंद्र सीतामढ़ी को सूचनार्थ व अनुपालनार्थ भेजी गई है. वहीं जिला अग्निशाम पदाधिकारी सीतामढ़ी, एसडीओ व एसडीपीओ पुपरी, असैनिक शल्य चिकित्सक सह मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी सीतामढ़ी, सहायक अभियंता भारतीय भूमि पतन प्राधिकार, गृह मंत्रालय, भारत सरकार को सूचनार्थ एवं आवश्यक कार्रवाई के लिए जबकि जिला जनसंपर्क पदाधिकारी सीतामढ़ी को सूचनार्थ एवं प्रचार- प्रसार को ले प्रेषित किया गया है. आदेश की प्रतिलिपि पुलिस अधीक्षक सीतामढ़ी को भी सूचनार्थ प्रेषित किया गया है. विदित हो कि गत 17 जून को ही अर्जित भूमि पर स्थित संरचनाओं को हटाने की तिथि निर्धारित की गयी थी, पर अपरिहार्य कारणवश स्थगित करते हुए 27 जून निर्धारित की गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel