26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दोनों पालियों में आज अंग्रेजी विषय की होगी परीक्षा

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के तत्वाधान में जिले के 67 केंद्रों पर संचालित वार्षिक माध्यमिक परीक्षा (मैट्रिक) की परीक्षा शुक्रवार को शांतिपूर्ण संपन्न हुआ.

डुमरा. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के तत्वाधान में जिले के 67 केंद्रों पर संचालित वार्षिक माध्यमिक परीक्षा (मैट्रिक) की परीक्षा शुक्रवार को शांतिपूर्ण संपन्न हुआ. प्रथम व द्वितीय पाली में विज्ञान विषय की परीक्षा हुई, जिसमे कुल पंजीकृत 46421 परीक्षार्थियों में 45475 परीक्षार्थी शामिल तो 946 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. शिक्षा विभाग के रिपोर्ट के अनुसार प्रथम पाली में कुल पंजीकृत 23135 परीक्षार्थियों में 22701 परीक्षार्थी उपस्थित तो 434 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. इसी तरह द्वितीय पाली में कुल पंजीकृत 23286 परीक्षार्थियों में 22774 परीक्षार्थी उपस्थित तो 512 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. बताते चले कि इस वर्ष मैट्रिक की परीक्षा में कुल 47 हजार 179 परीक्षार्थी शामिल हो रहे है, जिसमे 22 हजार 839 छात्र व 24 हजार 340 छात्रा शामिल है. — किसी ने आसान तो किसी ने बताया एवरेज

विभिन्न केंद्रों से परीक्षा देकर निकले कई छात्र-छात्राओं ने विज्ञान के पेपर को आसान तो किसी ने रसायन को जटिल बताया. वहीं कई परीक्षार्थियों ने भौतिकी के प्रकाश व दर्पण से संबंधित प्रश्न को कठिन बताया. छात्रा सिद्धि कुमारी ने बताया कि विज्ञान का पेपर आसान था, लेकिन रसायन थोड़ा कठिन रहा. हमने सभी प्रश्नों का हल किया है, उम्मीद है अच्छा अंक मिलेगा. वहीं छात्रा सोनी कुमारी ने विज्ञान के पेपर को एवरेज बताया. छात्रा अक्षरा ने कहा कि विज्ञान का पेपर अच्छा गया. कुछ प्रश्न कठिन लगा, लेकिन आसानी से सोल्व कर लिए. उम्मीद है इस पेपर में अच्छे मार्क्स मिलेंगे. छात्र गौतम कुमार ने बताया कि काफी अच्छा प्रश्न पूछा गया था. सभी प्रश्न को समय रहते सोल्व कर लिए. वहीं छात्र तारिक रेजा ने कहा कि परीक्षा बहुत अच्छा गया है. प्रश्न भी काफी कठिन नहीं था, जो प्रश्न आया वह पाठ्यक्रम से रहा. उम्मीद है विज्ञान में बेहतर अंक मिलेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel