डुमरा. शैक्षणिक सत्र 2025-26 में जिला के सभी छह वर्ष आयु के बच्चों को निकट के प्राथमिक विद्यालय के कक्षा एक में नामांकन कराए जाने को लेकर शुक्रवार को डीएम रिची पांडेय ने समाहरणालय में शिक्षा विभाग सानेट अन्य विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक किया. इस दौरान सर्व शिक्षा अभियान प्रभाग के डीपीओ सुभाष कुमार ने बताया कि 15 अप्रैल तक नामांकन पखवाड़ा चलाया जा रहा है जिसमें आईसीडीएस, शिक्षा विभाग, पंचायती राज विभाग, जीविका व अन्य विभाग के सहयोग से छह वर्ष आयु वर्ग के बच्चों को या ऐसे बच्चे जो अगले छह माह में छह वर्ष पूरा कर लेंगे, उन्हें चिन्हित करते हुए 15 अप्रैल को प्रवेशोत्सव के दिन उनका नामांकन कराया जाएगा. डीएम ने निर्देश दिया कि सभी संबंधित विभाग इस संबंध में पूरी प्रतिबद्धता के साथ कार्य करते हुए उक्त कार्य को निष्पादित करेंगे. उन्होंने कहा कि सभी प्रधानाध्यापक इस संबंध में प्रवेशोत्सव कार्यक्रम का व्यापक प्रचार-प्रसार करना सुनिश्चित करेंगे. साइकिल रैली या माइकिंग के माध्यम से इसका प्रचार-प्रसार कराया जाए, ताकि अधिक से अधिक बच्चों का उस दिन नामांकन कराया जा सके. उन्होंने कहा कि प्रवेशोत्सव को एक उत्सव के रूप में मानना है. उन्होंने निर्देश दिया कि नामांकन अभियान का प्रचार-प्रसार सघन रूप से किया जाए. विद्यालय द्वारा प्रभात फेरी, माइकिंग के साथ सोशल मीडिया पर प्रचार करते हुए गांव व टोलों के प्रत्येक घर तक जागरूकता अभियान चलाया जाय. उन्होंने कहा कि नामांकन अभियान में सभी छह वर्ष के बच्चों का नामांकन निकट के विद्यालय में सुनिश्चित करने के लिए पूर्ण सामुदायिक सहयोग की आवश्यकता होगी. इसके लिए सभी स्टेकहोल्डर आवश्यक कार्रवाई करना सुनिश्चित करेंगे. प्रवेशोत्सव के दिन सभी विद्यालयों को पूरी तरह साफ-सुथरा करने के साथ-साथ तोरण द्वार एवं रंगोली बनाने का निर्देश दिया गया है. ऐसे बच्चे जो आंगनवाड़ी में नामांकित नहीं है उन्हें चिन्हित करने के लिए स्थानीय जनप्रतिनिधि, शिक्षा सेविका, तालीमी मरकज के शिक्षा स्वयंसेवक, आंगनबाड़ी सेविका एवं जीविका समूह के दीदी को निर्देश दिया गया है कि वे प्रधानाध्यापक के साथ समन्वय स्थापित करेंगे. नामांकन पखवाड़े में डीएम ने पिरामल फाऊंडेशन, प्रथम संस्था एवं एडेंट जैसे स्वयं सेवी संस्थाओं को भी सहयोग करने हेतु निर्देशित किया.
581 विद्यालयों में विकसित होगा पोषण वाटिका, बच्चो को एमडीएम में मिलेगा पौष्टिक सब्जियां
डुमरा. मध्याह्न भोजन योजना समिति के आच्छादित विद्यालयों में पोषण वाटिका के निर्माण एवं क्रियान्वयन के लिए शुक्रवार को डीडीसी मनन राम ने समाहरणालय में जिला स्तरीय अभिसरण समिति की बैठक किया. इस दौरान उन्होंने विभागीय मार्गदर्शिका के अनुरूप क्रियान्वयन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. बताया गया कि प्रथम चरण में पोषण वाटिका के निर्माण के लिए जिला अंतर्गत 581 विद्यालयों का चयन किया गया है. इन सभी विद्यालयों के परिसर की अतिरिक्त भूमि पर पोषण वाटिका का निर्माण एवं क्रियान्वयन किया जाएगा. इसके लिए सभी प्रखंड में एक-एक मॉडल स्कूल का भी चयन किया गया है. पोषण वाटिका के तहत वैसे विद्यालयों को चयनित किया गया है जिसके परिसर में अतिरिक्त भूमि है. इस भूमि पर पोषण वाटिका का निर्माण कर उस विद्यालय में पढ़ रहे बच्चों के लिए हरी पत्तीदार सब्जी, साग, सहजन, गोभी, मूली व गाजर का उत्पादन किया जायगा. इन सब्जियों का उपयोग विद्यालयों में संचालित एमडीएम में किया जाएगा, ताकि बच्चों को पोषक तत्व से भरपूर हरी पत्तीदार एवं ताजी सब्जी मिल सके. विद्यालय परिसर में पोषण वाटिका के प्रतिदिन की गतिविधियों के संचालन एवं क्रियान्वयन के द्वारा बच्चों को भी बागवानी का शौक एवं प्रेरणा विकसित होगा. डीडीसी ने कहा कि विद्यालयों में पोषण वाटिका के निर्माण से कई शैक्षणिक, पोषण संबंधी, पर्यावरणीय व सामाजिक लाभ मिलेगा. विद्यालयों में पोषण वाटिका से न केवल बच्चों के स्वास्थ्य में सुधार होगा बल्कि बच्चों में प्रकृति व खाद्य उत्पादन के बुनियादी समझ भी उत्पन्न होगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है