22.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Sitamarhi : बंद नलकूपों को शीघ्र चालू कराना सुनिश्चित करें

डीएम रिची पांडेय शनिवार को समाहरणालय में अभियंत्रण विभागों के अभियंताओं के साथ बैठक की.

अभियंत्रण विभागों के कार्यों की समीक्षा बैठक में बोले डीएम Sitamarhi : डुमरा. जिले में संचालित विभिन्न विकासात्मक योजनाओं के प्रगति व उसके गुणवत्ता को लेकर डीएम रिची पांडेय शनिवार को समाहरणालय में अभियंत्रण विभागों के अभियंताओं के साथ बैठक किया. इस दौरान उन्होंने भवन प्रमंडल, ग्रामीण कार्य विभाग, पथ निर्माण, पुल निर्माण निगम लिमिटेड, लघु सिंचाई, एलएइओ, एनएचएआई व बुडको के स्तर से क्रियान्वित योजनाओं का समीक्षा किया. समीक्षा के क्रम में लघु सिंचाई प्रमंडल के द्वारा बताया गया कि कुल 318 नलकूपों में 241 नलकूप चालू स्थिति में है, जबकि 77 नलकूप विद्युत, यांत्रिक व अन्य कारणों से बंद हैं. डीएम ने निर्देश दिया कि बंद नलकूपों को शीघ्र चालू कराना सुनिश्चित करें. उन्होंने लघु सिंचाई के महत्वकांक्षी योजना हर खेत तक सिंचाई का पानी व मुख्यमंत्री निजी नलकूप योजना की समीक्षा करते हुए निर्देश दिया गया कि उक्त दोनों ही योजना के क्रियान्वयन को लेकर पूरी गंभीरता के साथ कार्य करें. उन्होंने ग्रामीण कार्य, पथ निर्माण व पुल निर्माण निगम लिमिटेड के अधिकारियों को निर्देशित किया कि जो भी लंबित परियोजनाएं हैं, उसे निर्धारित समय सीमा के अंदर पूर्ण करना सुनिश्चित करें. साथ ही हलेश्वर स्थान जाने वाली सड़क को शीघ्र ही दुरुस्त करने का निर्देश दिया. –निर्माण कार्यों में गुणवत्ता पर रखे विशेष नजर डीएम ने सभी अभियंत्रण विभागों को स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि निर्माण कार्यों में गुणवत्ता से कोई समझौता बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. समयबद्ध ढंग से कार्य पूर्ण करना आवश्यक है, लेकिन इसके साथ ही कार्यों की मजबूती व टिकाऊपन भी सुनिश्चित किया जाना चाहिए. उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि जिन परियोजनाओं में अत्यधिक विलंब हो रहा है या कार्य में शिथिलता बरती जा रही है, उससे संबंधित संवेदक से स्पष्टीकरण पूछते हुए अग्रेत्तर कार्रवाई करना सुनिश्चित करें. उन्होंने अधिकारियों से कार्य प्रगति की विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश देते हुए सभी लंबित परियोजनाओं की स्थिति की समीक्षा किया. साथ ही डीएम ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े हुए प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों को निर्देशित किया कि निर्माण कार्य स्थलों पर नियमित रूप से निरीक्षण करना सुनिश्चित करें. इस मौके पर डीडीसी मनन राम, डीआरडीए निदेशक राजेश भूषण व डीपीआरओ कमल सिंह समेत अन्य अधिकारी शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel