सीतामढ़ी. बीती देर रात को शहर समेत जिले के अनेक हिस्सों में एक बार फिर बिजली की चमक व बादलों के गर्जना के साथ थोड़ी देर कहीं छिटपुट, तो कहीं झमाझम बारिश हुई. इसके बाद दिन भर गर्मी से बेहाल लोगों ने चिलचिलाती गर्मी से राहत की सांस ली. सोमवार की सुबह करीब 10.00 बजे तक तापमान व गर्मी सामान्य रहा, लेकिन इसके बाद जैसे-जैसे दिन उपर उठता गया, लोग उमस भरी गर्मी के मारे बेहाल नजर आये. ऐसी तेज धूप निकली कि पिछले कई दिनों की तरह सोमवार को भी लोगों का घर से निकलना मुश्किल था. यही कारण रहा कि सोमवार को भी शहर में भीड़भाड़ देखने को नहीं मिली. बाजार में इक्के-दुक्के लोग ही नजर आये. शाम को जाकर बाहार में व सड़कों पर चहल-पहल तेज हुई. जिला कृषि विज्ञान केंद्र के वरीय वैज्ञानिक डॉ रामइश्वर प्रसाद के अनुसार, सोमवार को जिले का अधिकतम तापमान करीब 37 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहा. मंगलवार को भी काफी गर्मी का सामना करना पड़ सकता है. हालांकि, मंगलवार की रात को एक बार फिर बारिश की संभावना जतायी गयी है, जिसका सिलसिला अगले दो दिन यानी गुरुवार तक चलने की संभावना भारत मौसम विभाग द्वारा व्यक्त की गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है