21.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

तेजस्वी की सरकार में सबको मिलेगी सुरक्षा व न्याय : अर्जुन

पूर्व सांसद अर्जुन राय ने कहा कि तीन माह बाद ही चुनाव होने वाला है. लोगों से अपील की कि तेजस्वी यादव पर एक बार भरोसा कीजिए. इनके नेतृत्व में सरकार बनने पर एक-एक व्यक्ति को सुरक्षा व न्याय मिलेगा.

सीतामढ़ी. पूर्व सांसद अर्जुन राय ने कहा कि तीन माह बाद ही चुनाव होने वाला है. लोगों से अपील की कि तेजस्वी यादव पर एक बार भरोसा कीजिए. इनके नेतृत्व में सरकार बनने पर एक-एक व्यक्ति को सुरक्षा व न्याय मिलेगा. जिला राजद कार्यालय में मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर उक्त बातें कहीं. कहा कि राज्य भर में “राक्षस राज “, तो सीतामढ़ी में “महाराक्षस राज ” है. नानपुर में एक बच्ची की रेप के बाद हत्या कर पेड़ से टांग दिया गया था, तो एक व्यक्ति की जेल में हत्या कर दी गई. हर पीड़ित परिवार से राजद के लोग मिल कर उन्हें सांत्वना देते है. लगातार घटनाओं के विरोध में सरकार को आगाह करने के लिए गत माह मानव श्रृंखला बनाकर सरकारी दफ्तरों का घेराव किया गया था.

— राज्य को जंगलराज की ओर धकेला

पूर्व सांसद ने कहा कि सरकार राज्य को जंगलराज की ओर धकेल चुकी है. राज्य में कोई व्यक्ति घर से बाहर जाता है, तो परिवार को चिंता होने लगती है कि वह वापस आयेगा या मारा जायेगा. कहा कि अपराधी का मनोबल बढ़ता है, जब सत्ता का इकबाल समाप्त हो जाता है अथवा सत्ता पोषित अपराध होता है. राय ने एक जनप्रतिनिधि का नाम लिए बगैर कहा कि पुटू खान की हत्या में एक अभियुक्त वीडियो जारी करता है. वह अहंकार से ओत-प्रोत है. उसे लगता है कि कुछ भी कर लो, कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता. वीडियो जारी कर “डॉन ” साबित करना चाहता है. सवाल किया कि डुमरा में सीएफसी के एजीएम का सर किसने फोड़ा था ? डीडीसी के आवास पर अपराधी लेकर कौन गया था ? कहा कि निवाला छीनकर नेता बनता है और विरोध करने पर पीटता है. पूर्व विधायक सुनील कुशवाहा ने कहा कि पिछले 10 दिनों के अंदर जिले में हुई आपराधिक घटनाओं के अभियुक्तों को गिरफ्तार नहीं किया गया, तो 24 जुलाई से अनिश्चितकालीन सड़क जाम किया जायेगा. मौके पर विधायक संजय गुप्ता, पूर्व विधायक मंगिता देवी, गौहर शमी, जलालुद्दीन खान, संजय कुमार, कैलाश साह व सफदर हुसैन समेत अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel