सीतामढ़ी. बिहार प्रदेश कांग्रेस सेवा दल के कार्यकारी अध्यक्ष डॉ संजय कुमार ने नगर के भारती नगर खड़का निवासी गौतम कुमार को सीतामढ़ी जिला कांग्रेस सेवा दल का कार्यकारी अध्यक्ष मनोनीत किया है. इस नियुक्ति पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रसन्नता जतायी है. अपनी नियुक्ति पर राष्ट्रीय व प्रदेश स्तर के पदाधिकारियों व नेताओं के प्रति आभार व्यक्त किया. कहा कि एक सप्ताह में जिला कमिटी और एक माह के अंदर जिला में 200 युवाओं को प्रशिक्षण के माध्यम से प्रशिक्षित कर चुनावी समर में उतारा जायेगा. वहीं, कांग्रेस जिलाध्यक्ष रकटू प्रसाद, सेवा दल के राज्य प्रशिक्षक प्रदेश प्रतिनिधि डॉ राजीव कुमार ने राज्य स्तरीय प्रशिक्षण प्राप्त गौतम को बधाई देते हुए आशा व्यक्त किया है कि इनके मनोनयन से न सिर्फ सेवा दल, बल्कि जिला कांग्रेस भी मजबूत होगी. बधाई देने वालों में प्रदेश प्रतिनिधि मो अफाक खान, रितेश रमन सिंह, संजय बिररख, वीरेंद्र राम, प्रमोद नील, आलोक कुमार, संतोष पासवान, वीरेंद्र कुशवाहा आदि शामिल हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है