26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Sitamarhi : डीएम ने कम आपूर्ति को लेकर दो मिलरों से स्पष्टीकरण मांगा

डीएम विवेक रंजन मैत्रेय की अध्यक्षता में धान अधिप्राप्ति एवं सीएमआर (कस्टम मिल्ड चावल) प्राप्ति से संबंधित टास्क फोर्स की बैठक हुई.

Sitamarhi : शिवहर . समाहरणालय के संवाद कक्ष में शनिवार को डीएम विवेक रंजन मैत्रेय की अध्यक्षता में धान अधिप्राप्ति एवं सीएमआर (कस्टम मिल्ड चावल) प्राप्ति से संबंधित टास्क फोर्स की बैठक आयोजित की गई.बैठक में संबंधित विभागों एवं राइस मिल प्रतिनिधियों की उपस्थिति पंजी के अनुसार डीएम ने खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 के अंतर्गत जिले के विभिन्न राइस मिलों द्वारा आपूर्ति किए गए सीएमआर की स्थिति की समीक्षा की.साथ ही डीएम ने मई 2025 महीने में त्रिदेव राइस मिल एंड ट्रेडिंग– 13 लॉट, संत प्रेम भिक्षु राइस मिल एंड ग्रेस प्रा. लि.– 11 लॉट, माताजी एग्रो फूड्स प्रा. लि.– 7 लॉट, फुलकाहा पैक्स राइस मिल– 1 लॉट की उपलब्धि अपेक्षाकृत कम प्रगति पर असंतोष व्यक्त किया और सभी संबंधित मिलरों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि सभी उसना मिलों को आगामी 2 जून तक अपने आवंटित लक्ष्य का कम से कम 75% सीएमआर की आपूर्ति सुनिश्चित करनी होगी.वही डीएम ने जिला आपूर्ति पदाधिकारी को निर्देश दिया कि वे फुलकाहा पैक्स राइस मिल एवं माताजी एग्रो फूड्स प्रा. लि.से कम आपूर्ति के संबंध में स्पष्टीकरण की मांग करना सुनिश्चित करेंगे तथा जिन मिलरों द्वारा निर्धारित लक्ष्य की पूर्ति आगामी 3 जून तक नहीं की जाएगी.तो उन्हें काली सूची ( ब्लैक लिस्टेड) में डालने हेतु प्रस्ताव जिलाधिकारी को समर्पित करना सुनिश्चित करेंगे.बैठक में डीएम ने अधिकारियों को पारदर्शिता एवं समयबद्ध आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए ठोस कार्ययोजना अपनाने का निर्देश दिया गया.मौके पर जिला आपूर्ति पदाधिकारी प्रमोद कुमार समेत कई मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel