सीतामढ़ी. ””””अति पिछड़ा जगाओ, तेजस्वी सरकार बनाओ”””” रैली की तैयारी को लेकर शनिवार को राजद जिला कार्यालय में कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित की गयी. इसकी अध्यक्षता पार्टी के जिलाध्यक्ष सुनील कुशवाहा ने की. संचालन शिवचंद्र मंडल ने किया. बैठक में प्रदेश स्तरीय नेताओं विधायक भारत भूषण मंडल, मुकेश कुमार यादव, विधान पार्षद डॉ उर्मिला ठाकुर, पूर्व सांसद डॉ अनिल कुमार सहनी ने कहा कि हमारे समाज के लोगों को महात्मा ज्योति राव फुले, जुब्बा सहनी, रामफल मंडल, जननायक कर्पूरी ठाकुर, धनिक लाल मंडल, अब्दुल कयूम अंसारी जैसे महान विभूतियों ने अपने नेतृत्व प्रदान किया और देश तथा समाज के बीच क्रांतिकारी परिवर्तन के लिए जो उनका योगदान रहा उससे हमें पहचान मिली. अपने हक अधिकार मान सम्मान और तेजस्वी के नेतृत्व को मजबूती प्रदान करने के लिए तीन मई 2025 को पटना में प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष अरविंद कुमार साहनी के नेतृत्व में ””””अति पिछड़ा जगाओ, तेजस्वी सरकार बनाओ”””” रैली का आह्वान किया गया है. बैठक में महिला सेल की प्रदेश अध्यक्ष रितु जायसवाल, प्रदेश उपाध्यक्ष मो शफीक खां, जिप अध्यक्ष अदिति कुमारी, कार्यकारी जिलाध्यक्ष शैलेंद्र कुमार उर्फ कब्बू खिरहर, जलालुद्दीन खां, निषाद राजा,शंकर चौधरी, डॉ कुमार गौरव प्रदे, भरत चौरसिया, शंभू साहनी, श्रीनारायण महतो, सीमा गुप्ता, सुधीर कुमार यादव, डॉ ललन कुमार राय, पवन कुमार साहनी, मो मेराज अंसारी, कीर्ति नारायण साहनी समेत अन्य लोेग मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है