बेलसंड. प्रखंड के कस्तूरबा विद्यालय टाइप वन, भटौलिया छात्रावास में कस्तूरबा जयंती के अवसर पर अंतिम कक्षा उतीर्ण छत्राओं के सम्मान में विदाई समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन बीइओ अर्चना कुमारी, संचालक सह विद्यालय के प्रधानाध्यापक मनोज साफी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. कार्यक्रम में छात्रा मनीषा कुमारी, राधा कुमारी, प्रीति कुमारी, ऋतु कुमारी, गुड़िया कुमारी, नंदनी कुमारी, सोनी कुमारी, काजल कुमारी, रूपा कुमारी, दामिनी कुमारी, शिवानी कुमारी, नेहा कुमारी, आंचल कुमारी, अलका कुमारी, शबनम बेगम, रूपा कुमारी, प्रियंजली कुमारी व नेहा कुमारी को स्कूल बैग, किताब, कलम व छाता उपहार स्वरूप प्रदान किया गया. मौके पर वार्डेन सुषमा कुमारी समेत कई अभिभावक व छात्राएं मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है