सीतामढ़ी. रीगा चीनी मिल में किसानों के गन्ना मूल्य के बकाया राशि का भुगतान के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राशि उपलब्ध करा दी है. उक्त बातें शिवहर सांसद लवली आनंद ने कही. जानकारी देते हुए बताया कि बिहार सरकार द्वारा 51 करोड़ 30 लाख रुपए आवंटित कर दिया गया है. किसानों की सूची बनायी जा रही है. शीघ्र ही भुगतान किया जाएगा. उन्होंने इसके लिए मुख्यमंत्री का आभार जताया. वहीं, बताया कि जिस तरह अपने वादों के अनुसार कई वर्षो से बंद पड़े चीनी मिल को चालू करवाया, वैसे ही गन्ना मंत्री कृष्णनंदन पासवान के द्वारा स्थानीय मंत्री मोतीलाल प्रसाद, बथनाहा विधायक अनिल कुमार शिवहर विधायक चेतन आनंद, स्थानीय सांसद की उपस्थिति में किसानों के ईख मूल्य के बकाया का भुगतान शीघ्र किया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है