24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

sitamarhi news: तेज हवा संग बारिश व ओलावृष्टि से किसानों को भारी क्षति

गुरुवार की शाम को एक बार फिर शहर समेत जिले भर में तेज हवा के साथ थोड़ी देर तक जमकर बादल बरसे. उत्तर-पश्चिम दिशा से काले-काले बादल उठे और देखते ही देखते पूरे आसमान में छा गये.

सीतामढ़ी. गुरुवार की शाम को एक बार फिर शहर समेत जिले भर में तेज हवा के साथ थोड़ी देर तक जमकर बादल बरसे. उत्तर-पश्चिम दिशा से काले-काले बादल उठे और देखते ही देखते पूरे आसमान में छा गये. थोड़ी देर के लिये वातावरण में अंधेरा छा गया. थोड़ी ही देर में बिजली की चमक और तेज गर्जना के साथ बादल झमाझम बरसने लगा. करीब 10-15 मिनट तक बारिश की मोटी-मोटी बूंदें गिरीं. साथ में कहीं कम तो कहीं अधिक संख्या में ओलावृष्टि भी हुई, जिससे जिले के किसानों को एक बार फिर भारी नुक्सान उठाना पड़ा है. चार-पांच दिन पूर्व हुई आंधी, पानी और ओलावृष्टि में भी किसानों को भारी नुक्सान पहुंचा था. कई किसानों के गेहूं के फसल बर्बाद हो गये थे. उस नुकसान से डरे सहमे किसान दिन-रात गेहूं की कटाई व थ्रेडिंग में लगे हुए थे. कई किसानों ने गेहूं की कटाई कराकर थ्रेसिंग के लिये खेतों में ही फसल को सूखने के लिये छोड़े हुए थे. कई लोग रात को ही थ्रेसिंग कराने वाले थे, लेकिन इससे पूर्व शाम को ही बारिश ने किसानों की योजना और उम्मीद पर पानी फेर दिया है. जिला कृषि विज्ञान केंद्र के वरीय वैज्ञानिक डॉ राम इश्वर प्रसाद से मिली जानकारी के अनुसार, गुरुवार को जिले में 10 से 20 एम बारिश संभव है. किसी इलाके में 10 तो किसी इलाके में 20 एम तक बारिश का अनुमान था. शुक्रवार को आसमान साफ होने व मौसम साफ रहने का अनुमान है. वहीं, चार-पांच दिन बाद फिर आंधी, पानी संभव है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel