27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मरहा नदी के तटबंध का मरम्म्त कार्य शुरू नहीं होने से ग्रामीणों में भय का माहौल

प्रखंड क्षेत्र के भिट्ठा धरमपुर पंचायत अंतर्गत धरमपुर गांव से उत्तर होकर बहने वाली मरहा नदी के तटबंध की अबतक समुचित मरम्मत नहीं होने से प्रखंड के आधा दर्जन पंचायत में बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है.

पुपरी. प्रखंड क्षेत्र के भिट्ठा धरमपुर पंचायत अंतर्गत धरमपुर गांव से उत्तर होकर बहने वाली मरहा नदी के तटबंध की अबतक समुचित मरम्मत नहीं होने से प्रखंड के आधा दर्जन पंचायत में बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है. कटाव स्थल पर अब तक मरम्मत कार्य शुरू नहीं होने से स्थानीय लोगों में भय व्याप्त है. स्थानीय लोगों का मानना है कि गत वर्ष बारिश कम होने के कारण उक्त पंचायत के लोगों को बाढ़ की विभीषिका नहीं झेलनी पड़ी थी. हालांकि इस पंचायत के लोगों को बाढ़ से उत्पन्न त्रासदी को झेलने की आदत सी बनी हुई है. कारण कि हरिहरपुर पंचायत के थलही गांव से लेकर भिट्ठा धरमपुर पंचायत क्षेत्र के निहसा गांव तक तटबंध टूटने से प्रखंड क्षेत्र के भिट्ठा धरमपुर, बौरा बाजितपुर, रामनगर बेदौल व हरिहरपुर समेत अन्य पंचायत के अधिकांश गांव प्रभावित हो जाता है. भिट्ठा धरमपुर पंचायत क्षेत्र में जब तटबंध टूटता है तो प्रखंड क्षेत्र के कई गांव में तबाही मच जाती है. उक्त नदी नेपाल के पहाड़ी इलाके से निकलती है, जिसके कारण यहां बारिश हो या नहीं हो पहाड़ी क्षेत्र में भी बारिश होने के बाद भी यह नदी अपना रौद्र रूप धारण कर लेती है. बाढ़ पूर्व तैयारी के मद्देनजर उक्त जर्जर तटबंध का निरीक्षण विगत 26 मई को एसडीओ गौरव कुमार एवं जल संसाधन विभाग के सहायक अभियंता निलाभ आनंद समेत अन्य ने किया था. स्थल निरीक्षण के क्रम में ही एसडीओ ने जल संसाधन विभाग के कर्मी को अविलंब कार्य प्रारंभ करवाने का निर्देश दिया था. बावजूद अब तक मरम्मत का कार्य शुरू नहीं कराया जा सका है. इस बाबत जल संसाधन विभाग के सहायक अभियंता निलाभ आंनद ने बताया कि अब तक संवेदक का चयन नहीं हुआ है. संवेदक का सूची निर्धारित होते ही कार्य प्रारंभ करवा दिया जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel