चोरौत. लोग एक ओर जल संकट जूझ रहे हैं, तो वहीं दूसरी ओर मानवता को ताक पर रखकर पानी लेने पर मारपीट करने पर उतारू हैं. थाना क्षेत्र के बर्री बेहटा पंचायत के बेहटा गांव में जल नल योजना से लगाए गए वर्षों से बंद पड़े पानी टंकी को चालू कर देने के विवाद में भू स्वामी की बेटी व दामाद द्वारा टंकी बंद करने को लेकर विवाद मारपीट तक पहुंच गयी. मामले को लेकर पुलिस ने पति-पत्नी दोनों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. घटना को लेकर वार्ड नंबर तीन बेहटा गांव निवासी राम शंकर चौधरी ने थाना में आवेदन देते हुए बताया है कि 24 जुलाई को करीब 10 बजे में वार्ड नंबर तीन में अवस्थित नल जल योजना के तहत समरसेबल के लेकर दिए गए जमीन दाता रामविनय चौधरी के यहां पहुंचा और समरसेबल चालू करने की बात कही तो वहां रह रहे जमीन दाता की बेटी और छोटी देवी एवं दामाद अर्जुन सिंह तथा उसके बच्चों ने मिलकर जल नल योजना में लगे टंकी को बंद कर दिया. जिसका विरोध करने पर मारपीट करने लगा. इसी दौरान अर्जुन सिंह की पत्नी छोटी देवी घर में अंदर रखे तलवार लेकर पति को देकर जान से मार दो की धमकी दी. घटना की सूचना मिलने पर डायल 112 की टीम घटनास्थल पर पहुंची. थानाध्यक्ष नेहा कुमारी ने बताया कि प्राप्त आवेदन के आलोक में प्राथमिकी दर्ज करते हुए पति-पत्नी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. घटनास्थल से पुलिस को तलवार भी बरामद हुआ है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है