सीतामढ़ी. जिले में गृह रक्षकों की बहाली के लिए आयोजित शारीरिक दक्षता जांच परीक्षा का अंतिम चरण शनिवार को संपन्न हो गया. 28 जून 2025 को आयोजित महिला अभ्यर्थियों की परीक्षा में कुल 655 महिलाओं को प्रवेश जारी किया गया था. जिसमें से 467 अभ्यर्थियों ने भाग लिया. परीक्षा की शुरुआत 800 मीटर की दौड़ से हुई, जिसमें 443 अभ्यर्थी सफल रहीं. इसके बाद इन 443 महिला अभ्यर्थियों की ऊंचाई की माप ली गई. जिसमें मापदंड पूरा नहीं कर पाने के कारण 73 महिलाएं असफल घोषित की गई. बचे हुए 370 अभ्यर्थियों को ऊंची कूद एवं गोला फेंक की परीक्षा में शामिल किया गया. इसके बाद अंतिम चरण में सभी सफल अभ्यर्थियों की चिकित्सकीय जांच कराई गई. जिसमें 11 महिला अभ्यर्थियां चिकित्सकीय मानकों पर खरी नहीं उतर सकी. अंततः कुल 359 महिला अभ्यर्थियों को चिकित्सकीय रूप से फिट व शारीरिक दक्षता में सफल घोषित किया गया. इसके साथ ही जिले में महिला गृह रक्षक बहाली की प्रक्रिया का अंतिम दिन शांतिपूर्ण व सुव्यवस्थित तरीके से पूरा हुआ. होमगार्ड शारीरिक दक्षता परीक्षा मे अभी तक कुल 3126 अभ्यर्थी दक्षता परीक्षा मे सफल हुए है. परीक्षा के आयोजन को लेकर प्रशासन ने व्यापक प्रबंध किए थे. सुरक्षा के दृष्टिकोण से पर्याप्त संख्या में महिला पुलिस बल एवं चिकित्सकीय टीम को तैनात किया गया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है