शिवहर: जिले के पिपराही प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत धनकौल पैक्स अध्यक्ष राम प्रवेश महतो के आवास पर शुक्रवार को दी- सीतामढ़ी सेंट्रल को- ऑपरेटिव बैंक की ओर से कार्यक्रम आयोजित की गई.जिसमें नाबार्ड के सहयोग से वित्तीय समावेशन निधि अन्तर्गत वित्तीय साक्षरता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन शाखा प्रबंधक विकास कुमार एवं एफएलसी कर्मी सोनू कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में बैठक हुई. वहीं कार्यक्रम में आये सभी व्यक्तियों को बैंकिंग लेन-देन एवं धोखाधड़ी से बचने के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई. साथ ही को-ऑपरेटिव बैंक द्वारा दी जाने वाली बचत खाता, आवर्ति खाता, आरटीजीएस, एटीएम कार्ड, दैनिक जमा खाता, क्यूआर स्कैन, पीएमएसबीवाई, पीएमजेजेबीवाई, एपीवाई सभी सुविधाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई.मौके पर स्थित लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है