22.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Sitamarhi news: गबन में हाइस्कूल के तीन पूर्व प्रधान व एक शिक्षक पर प्राथमिकी

प्रखंड के श्री गांधी हाइस्कूल, परिहार के खाते से लाखों रुपये की अवैध निकासी का मामला सामने आया है.

परिहार. प्रखंड के श्री गांधी हाइस्कूल, परिहार के खाते से लाखों रुपये की अवैध निकासी का मामला सामने आया है. शिक्षक गौतम कुमार विद्यालय के खाते से धीरे-धीरे 15 लाख से अधिक राशि की निकासी निकाल ली. उक्त राशि विद्यालय के खाते से अपने खाते में ट्रांसफर कर गबन कर लिया था. जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी द्वारा उक्त मामले को खारिज कर दिया गया था. आवेदक को डीएम के यहां से न्याय मिला है. तीन पूर्व प्रभारी प्रधान पर भी गड़बड़ी का आरोप है. डीइओ प्रमोद कुमार साहू के निर्देश पर बीइओ पूनम कुमारी ने प्राथमिकी दर्ज करायी है.

— क्या है पूरा मामला

बताया गया है कि प्रखंड के साहरगामा गांव के राकेश सिंह ने उक्त स्कूल में हुए वित्तीय अनियमितता के बारे में डीपीजीआरओ सह एडीएम के यहां वाद दायर कर की थी. हालांकि उनके आरोपों को दरकिनार कर वाद को खारिज कर दिया गया था. तब सिंह डीएम के यहां अपील में गए. डीएम के आदेश डीइओ द्वारा बोखड़ा बीइओ व शिक्षा परियोजना के लेखा पदाधिकारी से उक्त स्कूल के खाते की जांच कराकर रिपोर्ट सौंपी. रिपोर्ट में डीइओ ने लिखा था कि गड़बड़ी उजागर होने पर प्रभारी प्रधान को किस मद में किन-किन प्रधान व वरीय शिक्षकों के संयुक्त हस्ताक्षर से वर्ष- 2022-23 एवं 2023-24 में राशि की निकासी की गयी है, से संबंधित साक्ष्यों को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है. फिर दोषियों के खिलाफ प्राथमिकी के साथ विभागीय कार्रवाई की जायेगी. डीएम ने कार्रवाई का आदेश देते हुए वाद की कार्रवाई समाप्त कर दिया था.

— किस पर क्या है आरोप

उक्त विद्यालय के शिक्षक गौतम कुमार पर विद्यालय कोष से 1594708:00 रुपये की राशि अपने खाते में ट्रांसफर कर गबन करने का आरोप है. वहीं, अन्य पर विद्यालय के समग्र शिक्षा अभियान हेतु संधारित खाता, विद्यालय छात्र कोष एवं विकास कोष के खातों के संधारण एवं भुगतान में भी वित्तीय अनियमितता का आरोप है. प्राथमिकी में शिक्षक गौतम कुमार के अलावा पूर्व प्रधान अता करीम, उदयानंद शर्मा व विजय कुमार को आरोपित किया गया है. गौरतलब है कि पूर्व प्रधान करीम रिटायर्ड हो चुके हैं. उनके बाद उदयानंद शर्मा प्रधान बने थे. फिर विजय कुमार प्रभारी बने. वर्तमान में शिक्षक बरकत अली प्रभारी प्रधान है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel