परिहार. प्रखंड के श्री गांधी हाइस्कूल, परिहार के खाते से लाखों रुपये की अवैध निकासी का मामला सामने आया है. शिक्षक गौतम कुमार विद्यालय के खाते से धीरे-धीरे 15 लाख से अधिक राशि की निकासी निकाल ली. उक्त राशि विद्यालय के खाते से अपने खाते में ट्रांसफर कर गबन कर लिया था. जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी द्वारा उक्त मामले को खारिज कर दिया गया था. आवेदक को डीएम के यहां से न्याय मिला है. तीन पूर्व प्रभारी प्रधान पर भी गड़बड़ी का आरोप है. डीइओ प्रमोद कुमार साहू के निर्देश पर बीइओ पूनम कुमारी ने प्राथमिकी दर्ज करायी है.
— क्या है पूरा मामला
उक्त विद्यालय के शिक्षक गौतम कुमार पर विद्यालय कोष से 1594708:00 रुपये की राशि अपने खाते में ट्रांसफर कर गबन करने का आरोप है. वहीं, अन्य पर विद्यालय के समग्र शिक्षा अभियान हेतु संधारित खाता, विद्यालय छात्र कोष एवं विकास कोष के खातों के संधारण एवं भुगतान में भी वित्तीय अनियमितता का आरोप है. प्राथमिकी में शिक्षक गौतम कुमार के अलावा पूर्व प्रधान अता करीम, उदयानंद शर्मा व विजय कुमार को आरोपित किया गया है. गौरतलब है कि पूर्व प्रधान करीम रिटायर्ड हो चुके हैं. उनके बाद उदयानंद शर्मा प्रधान बने थे. फिर विजय कुमार प्रभारी बने. वर्तमान में शिक्षक बरकत अली प्रभारी प्रधान है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है