रून्नीसैदपुर. महिन्दवारा थाना क्षेत्र के सिरखिरिया वार्ड संख्या- चार निवासी ग्यासउद्दीन टेलर की पत्नी नजमा खातून ने महिन्दवारा थाना में एक प्राथमिकी दर्ज कराई है. दर्ज प्राथमिकी में मारपीट कर गंभीर रूप से जख्मी कर देने का आरोप लगाते हुये अपने ग्रामीण शमसाद मियां उर्फ विकाऊ मियां, उनकी पत्नी सुहाना खातून व बकरीद मियां के पुत्र वसीर मियां को आरोपित किया है. दर्ज प्राथमिकी में कहा है कि विगत 11 जुलाई की शाम सभी आरोपित लाठी, डंडा व दबिया से लैस होकर उनके दरवाजे पर पहुंचे और गाली-गलौज करने लगे. वजह पूछने पर मारपीट कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. गले से सोने का चैन छीन लिया. नजमा खातून ने बताया है कि जख्मी होने के कारण वह बेहोश होकर गिर पड़ी. शोरगुल सुनकर आसपास के लोग दौड़े व इलाज के लिये उसे रून्नीसैदपुर सीएचसी में भर्ती कराया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति नाजुक देख चिकित्सकों ने उन्हें सदर अस्पताल सीतामढ़ी रेफर कर दिया. जहां उनकी चिकित्सा की गयी. थाना पर आवेदन देने में हुयी देरी का कारण इलाजरत रहना बताया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है