25.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

छात्रा के अपहरण की प्राथमिकी दर्ज

थाना क्षेत्र के एक गांव से एक छात्रा के अपहरण की प्राथमिकी स्थानीय थाना में दर्ज की गयी है. छात्रा के नाना के द्वारा दर्ज करायी गयी उक्त प्राथमिकी में बताया गया है कि उनकी 19 वर्षीया नतिनी उन्हीं के घर पर रहकर पढ़ाई कर रही थी.

रून्नीसैदपुर. थाना क्षेत्र के एक गांव से एक छात्रा के अपहरण की प्राथमिकी स्थानीय थाना में दर्ज की गयी है. छात्रा के नाना के द्वारा दर्ज करायी गयी उक्त प्राथमिकी में बताया गया है कि उनकी 19 वर्षीया नतिनी उन्हीं के घर पर रहकर पढ़ाई कर रही थी. फिलवक्त वह गुरुकुल संस्कृत महाविद्यालय बैरगनिया में उपशास्त्री की छात्रा थी. विगत आठ जून को वह आधार कार्ड बनवाने के लिए घर से रून्नीसैदपुर प्रखंड मुख्यालय जाने के लिए निकली. इसके बाद वह वापस घर नहीं लौटी. काफी खोजबीन के बाद उन्हें जानकारी मिली है कि उनकी नतिनी को बहला-फुसलाकर कर शादी की नीयत से थाना क्षेत्र के ही अविनाश मंडल, सुनील मंडल व सुनील मंडल की पत्नी के द्वारा अपहरण कर गायब कर दिया गया है.

हत्या मामले में प्राथमिकी दर्ज, छह नामजद

रून्नीसैदपुर. महिंदवारा थाना क्षेत्र के बरहेता गांव में मंगलवार की शाम हमलावरों द्वारा किये गये अंधाधुंध गोलीबारी में मृत विशनपुर गांव निवासी स्व दिनेश मंडल की पत्नी गुड़िया देवी के बयान पर थाना में एक प्राथमिकी दर्ज की गयी है. दर्ज प्राथमिकी में थाना क्षेत्र के लड़कनिया टोला निवासी स्व फेंकू राय के पुत्र मणिभूषण, विलंदपुर गांव निवासी राधे राय के पुत्र वाल्मीकि राय, पुनरवारा गांव निवासी मोहन सिंह के पुत्र कुंदन सिंह, बरहेता गांव निवासी संतलाल राय की पुत्र अशोक राय व रामसूरत राय के पुत्र बवन राय के अलावा मणिभूषण के भाई धीरज कुमार एवं मणिभूषण का मां समेत तीन-चार अज्ञात को आरोपित किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel