रून्नीसैदपुर. थाना क्षेत्र के एक गांव से एक छात्रा के अपहरण की प्राथमिकी स्थानीय थाना में दर्ज की गयी है. छात्रा के नाना के द्वारा दर्ज करायी गयी उक्त प्राथमिकी में बताया गया है कि उनकी 19 वर्षीया नतिनी उन्हीं के घर पर रहकर पढ़ाई कर रही थी. फिलवक्त वह गुरुकुल संस्कृत महाविद्यालय बैरगनिया में उपशास्त्री की छात्रा थी. विगत आठ जून को वह आधार कार्ड बनवाने के लिए घर से रून्नीसैदपुर प्रखंड मुख्यालय जाने के लिए निकली. इसके बाद वह वापस घर नहीं लौटी. काफी खोजबीन के बाद उन्हें जानकारी मिली है कि उनकी नतिनी को बहला-फुसलाकर कर शादी की नीयत से थाना क्षेत्र के ही अविनाश मंडल, सुनील मंडल व सुनील मंडल की पत्नी के द्वारा अपहरण कर गायब कर दिया गया है.
हत्या मामले में प्राथमिकी दर्ज, छह नामजद
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है