पुपरी. थाना क्षेत्र के एक गांव से नाबालिक लड़की के लापता हो जाने के मामले में लड़की की मां के आवेदन पर स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. जिसमें आमिर को नामजद आरोपी बनाया गया है. प्राथमिकी में बताया गया है कि आमिर मेरी बेटी के मोबाइल पर चोरी छुपे बात करता था. लड़की की लापता होने की सूचना पर लड़की के मां जब मायके से लौटी तो उसकी खोजबीन शुरू कर दिया. खोजबीन के क्रम में पता चला कि आमिर से लड़की छुप-छुप कर बात करती थी. लड़की की मां ने आमिर पर कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है. बिजली चोरी मामले में प्राथमिकी पुपरी. बिजली चोरी को लेकर विद्युत आपूर्ति प्रशाखा पुपरी के कनीय अभियंता रवि भूषण के आवेदन पर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. जिसमें पुपरी गांव निवासी लालबाबू पासवान को आरोपित किया है. इस मामले में 4791 रूपये पूर्व का बकाया सहित आर्थिक जुर्माना लगाया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है