22.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कार से ठोकर मामले में दर्ज करायी प्राथमिकी

सुप्पी थाना क्षेत्र के राजपुर वार्ड नंबर एक निवासी कृष्ण मोहन सिंह के पुत्र आदित्य मोहन सिंह ने रीगा थाना में प्राथमिकी दर्ज कराया है. पुलिस को दिए गए बयान में आदित्य मोहन ने लिखा है कि सीतामढ़ी में मेरा आइसक्रीम फैक्ट्री चलता है.

रीगा. सुप्पी थाना क्षेत्र के राजपुर वार्ड नंबर एक निवासी कृष्ण मोहन सिंह के पुत्र आदित्य मोहन सिंह ने रीगा थाना में प्राथमिकी दर्ज कराया है. पुलिस को दिए गए बयान में आदित्य मोहन ने लिखा है कि सीतामढ़ी में मेरा आइसक्रीम फैक्ट्री चलता है. अपने फैक्ट्री से घर जाने के दौरान रीगा थाना क्षेत्र के चंडिहा बसुरिया टोला के समीप स्विफ्ट डिजायर कार द्वारा ठोकर मार दिया गया. कार चालक लापरवाही से कार चला रहा था. स्थानीय लोगों ने आनन फानन में सीतामढ़ी अस्पताल में पहुंचाया. इलाज के दौरान पता चला मेरा बांया पैर टूट गया है. स्कूटी बाइक भी क्षतिग्रस्त हो गयी है. खनुआ सब्जी बाजार से बाइक की चोरी, प्राथमिकी रून्नीसैदपुर. महिंदवारा थाना क्षेत्र के खनुआ सब्जी बाजार से एक व्यक्ति की बाइक चोरी जाने का मामला सामने आया है. घटना 15 जून की है. इस संबंध में मुजफ्फरपुर जिला के औराई थाना क्षेत्र के गोपालपुर गांव निवासी स्व हरिहर ठाकुर के पुत्र सुधीर कुमार ठाकुर ने थाना में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करायी है. बताया है कि वे अपने स्टाफ रून्नीसैदपुर थाना क्षेत्र के बगाही गांव निवासी विनोद चौधरी के पुत्र अविनाश कुमार से उनकी स्प्लेंडर प्लस बाइक (बीआर 06 सीएच 8255) मांग कर सब्जी लाने खनुआ बाजार गये थे. सड़क के किनारे बाइक को खड़ी कर सब्जी खरीदने बाजार में गये. वापस आने पर बाइक गया पाया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel