सुरसंड. थाना क्षेत्र के मझौरा गांव में पूर्व में हुई मारपीट के बाद मंगलवार की रात जख्मी वृद्ध की मौत मामले में हत्या कर देने के आरोपों के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है. मृतक अजीज नदाफ के पुत्र आबिद हुसैन नदाफ के बयान पर दर्ज प्राथमिकी में गांव के ही अभिषेक कुमार उर्फ राजू चौधरी, रामबाबू चौधरी, पूजा कुमारी, राकेश चौधरी, सावन कुमार व रविशंकर चौधरी को नामजद अभियुक्त बनाया गया है. वादी का आरोप है कि गत आठ जून को पूर्व के विवाद को लेकर आरोपितों ने उसके पिता के साथ मारपीट किया था. 10 जून को उनकी तबियत बिगड़ने के बाद परिजन उन्हें इलाज के लिए पुपरी ले जा रहे थे. इस दौरान उनकी मौत हो गयी. मौत के बाद परिजन शव के साथ थाना पहुंचे. थानाध्यक्ष धनंजय कुमार पांडेय ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद मौत के कारणों का पता चल सकेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है