सीतामढ़ी. पुनौरा थाना क्षेत्र के गिरमिसानी गांव में शुक्रवार की देर रात पूर्व के विवाद में एक स्थानीय युवक ने अपने साथियों के साथ मिलकर अंधाधुंध गोलीबारी की. इस दौरान गोली लगने से दो युवक जख्मी हो गया. गंभीर रुप से जख्मी स्थानीय निवासी असद अली एवं उबैद अंसारी को इलाज के लिए शहर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सूचना मिलने पर सदर एसडीपीओ-1 राम कृष्णा, पुनौरा थानाध्यक्ष आलोक कुमार यादव दल बल के साथ घटनास्थल पहुंचकर जांच शुरू कर दिया. जख्मी असद अली ने बताया कि आरोपी गांव के वार्ड नंबर आठ का रहने वाला है. पूर्व से छोटी-छोटी बातों को लेकर उससे विवाद चल रहा था. हाल-फिलहाल में चचेरे भाई से आरोपी का विवाद हुआ था. आरोपी शराब के नशे में गांव के सड़क पर आने वाले लोगों के साथ कहा-सुनी व गाली-गलौज कर रहा था. जिसका मेरे चचेरे भाई ने विरोध किया. जिसको लेकर विवाद हुआ था. इसी बात को लेकर जब हम कुछ साथियों को लेकर मुहर्रम का रिहर्सल कर रहे तो आरोपी अपने चार-पांच साथियों के साथ पहुंचकर फायरिंग शुरू कर दिया. फायरिंग होने पर सभी इधर-उधर भागने लगे. फायरिंग की आवाज से गांव में हड़कंप मच गया. ग्रामीण अपने अपने घरों में भागने लगे. जख्मी युवकों के परिजनों ने आरोप लगाया कि गोली मारने के बाद भी आरोपी घर में घुसकर तोड़फोड़ किया. उधर, इय घटना को लेकर दो गुटों के बीच तनाव की स्थिति बनी है. हालांकि पुलिस प्रशासन ने स्थिति को नियंत्रित बताया है. विधि-व्यवस्था को लेकर गांव में पुलिस फोर्स की तैनाती की गयी है.
एक को पैर, दूसरे को पेट में लगी है गोली
थानाध्यक्ष ने बताया कि प्रथमदृष्टया लगता है कि गोलीबारी आपसी विवाद में की गयी है. गोली चलाने वाले व्यक्तियों की पहचान कर गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. प्रारंभिक जांच में यह तथ्य सामने आया कि दो युवकों के बीच आपसी विवादोपरांत एक युवक द्वारा अपने अन्य साथियों को बुलाकर नशे की हालत में गाली-गलौज करने के दौरान फायरिंग शुरू कर दिया. फायरिंग में दो किशोर घायल हो गए. एक को पैर में तथा दूसरे को पेट में गोली लगने की पुष्टि हुई है. दोनों का इलाज स्थानीय निजी अस्पताल में की जा रही है एवं उनकी स्थिति वर्तमान में स्थिर है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है