रुन्नीसैदपुर. थाना क्षेत्र के रैन विशुनी पंचायत अंतर्गत माधोपुर चौधरी गांव में बुधवार की देर रात हुई अगलगी की घटना में पांच परिवार का फूस का घर जलकर रख हो गया. पीड़ित राजेंद्र मांझी, शिवनाथ मांझी, रूदल मांझी, मोसिर मियां व भगलू राय ने बताया कि आग की लपटें इतनी तेज थी कि घर के समीप हीं रून्नीसैदपुर-बेलसंड पथ के किनारे अवस्थित एक नीम व एक पाकड़ का पेड़ बुरी तरह से झुलस गया. ग्रामीणों की माने तो दोनों वृक्ष सैकड़ों वर्ष पुराना था. पीड़ित राजेंद्र माझी ने बताया कि दो बकरी व घर में रखे पचीस हजार नगद समेत अन्य सामग्री जलकर नष्ट हो गया. वे झुलस कर जख्मी भी हो गए. सूचना पर पहुंचे तीन अग्निशमन वाहन के साथ अग्निशामक दस्ता द्वारा आग पर काबू पाया जा सका. आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है. मिली जानकारी के अनुसार पीड़ित परिवार रून्नीसैदपुर-बेलसंड पथ के किनारे सरकारी जमीन पर घर बनाकर रह रहे थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है