पुपरी. थाना क्षेत्र के पुपरी व बछारपुर गांव में रविवार को आपसी विवाद के कारण हुई मारपीट में चार महिला समेत पांच व्यक्ति जख्मी हो गया. जख्मी पुपरी गांव निवासी पवित्री देवी, गोलिया देवी, जिरवा देवी, अंजली कुमारी, धीरेंद्र दास व बछारपुर निवासी मो आरिफ हुसैन को इलाज के लिए स्थानीय पीएचसी में भर्ती कराया गया है. जख्मी ने घटना की शिकायत स्थानीय थाना पुलिस से किया है. बिजली चोरी मामले में प्राथमिकी, जुर्माना पुपरी. बिजली चोरी को लेकर विद्युत आपूर्ति प्रशाखा पुपरी के कनीय अभियंता रवि भूषण के आवेदन पर स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. जिसमें अवैध रूप से बिजली का उपयोग करते पकड़े गए पुपरी निवासी चंदेश्वर महतो को आरोपित किया गया है. पूर्व के 8400 बकाया समेत जुर्माना लगाया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है