Sitamarhi : सीतामढ़ी. एसपी अमित रंजन ने विधि-व्यवस्था को बेहतर बनाने के उद्देश्य से पांच एसआइ व सात एएसआइ को इधर से उधर किया है. सभी अधिकारियों को 24 घंटे के भीतर अपने नए पदस्थापन स्थानों पर योगदान देने का निर्देश दिया गया है. जानकारी के मुताबिक, पुअनि कुमार प्रभाकर को पुलिस केंद्र से महिंदवारा थाना अनुसंधान इकाई, पुअनि राहुल कुमार को पुनौरा थाना अनुसंधान इकाई से महिंदवारा थाना अनुसंधान इकाई, पुअनि अनिल कुमार सिंह को नानपुर थाना अनुसंधान इकाई से नानपुर थाना विधि-व्यवस्था, पुअनि राज शेखर दीपु को भुतही थाना अनुसंधान इकाई से पुनौरा थाना अनुसंधान इकाई, पुअनि भवानी कुमारी को पुलिस केंद्र से सोनबरसा थाना अनुसंधान इकाई में पदस्थापित किया गया है. वहीं, सअनि संतोष कुमार को महिंदवारा थाना अनुसंधान इकाई से यातायात थाना अनुसंधान इकाई, सअनि अनमोल मंडल को सहियारा थाना अनुसंधान इकाई से सहियारा थाना विधि-व्यवस्था, सअनि दीनदयाल उपाध्याय को परिहार थाना अनुसंधान इकाई से परिहार थाना विधि-व्यवस्था, सअनि संजय कुमार गुप्ता को परिहार थाना अनुसंधान इकाई से परिहार थाना विधि-व्यवस्था, सअनि नवीन कुमार साह को सुप्पी थाना अनुसंधान इकाई से सुप्पी थाना विधि-व्यवस्था, सअनि देवेंद्र कुमार को मेजरगंज थाना अनुसंधान इकाई से मेजरगंज थाना विधि-व्यवस्था, सअनि संजय कुमार को पुनौरा थाना अनुसंधान इकाई से पुनौरा थाना विधि व्यवस्था में प्रतिनियुक्त किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है