सुरसंड. रात्रि गश्ती पर निकली भिट्ठा थाने की पुलिस ने सोमवार की अहले सुबह भिट्ठामोड़ चौक स्थित ललित नामक गैरेज के समीप एनएच 227 पर नेपाल से तस्करी कर लायी जा रही 65 कार्टन में रखा 780 बोतल (390 लीटर) बियर लदे मालवाहक टेंपो को जब्त करते हुए उस पर सवार पांच तस्करों को गिरफ्तार कर लिया. जिनकी पहचान मुजफ्फरपुर जिले के तुर्की थानांतर्गत सकरी सरैया वार्ड संख्या छह निवासी लखन पासवान के पुत्र महेश पासवान, वार्ड संख्या पांच निवासी शिवजी प्रसाद के पुत्र अमन कुमार, लदौरा वार्ड संख्या नौ निवासी कैलाश भगत के पुत्र शिवम कुमार, सदर थाना क्षेत्र के पकड़ी इस्माइल वार्ड संख्या 12 निवासी रामप्रवेश महतो के पुत्र श्यामनाथ कुमार व काजीमोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के बीबीगंज माड़ीपुर वार्ड संख्या पांच निवासी स्व हिमांशु राय के पुत्र मयुरेश कुमार के रूप में हुई है. थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि उनके ही नेतृत्व में गिरफ्तार पांचों आरोपित हत्या, डकैती व आर्म्स एक्ट मामले में जेल जा चुका है. थानाध्यक्ष ने बताया कि बरामद बियर व बीआर 06जीजी 8384 नंबर की मालवाहक टेंपो को जब्त करते हुए सभी आरोपितों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है