सीतामढ़ी. केंद्रीय विद्यालय, जवाहरनगर, सुतिहारा की बालिका फुटबॉल टीम ने नालंदा में आयोजित 54वीं संभागीय खेल प्रतियोगिता-2025 में शानदार प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक व ट्रॉफी अपने नाम की है. टीम की अनुरक्षण अनामिका सिंह एवं रमा सिन्हा ने किया. टीम ने अपने प्रतिद्वंद्वियों को एकतरफा मुकाबलों में हराकर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया. केवी, दानापुर को 5-0, केवी, मसरख को 6-0 तथा केवी, कंकड़बाग को 2-0 से पराजित कर विजयी पथ पर अग्रसर रही. टीम में दिलखुश, प्रीति, लकी प्रिंसी, भावना, श्रेया, नितम, स्नेहा कुमारी, स्नेहा ठाकुर, स्तुति, रूपम, हर्षिता, शिखा और रोशनी कुल 14 खिलाड़ी शामिल थे. इस ऐतिहासिक जीत की खुशी में विद्यालय में खुशी का माहौल है. विद्यालय के प्राचार्य पंकज अग्रवाल ने टीम को बधाई दी तथा जीत का श्रेय टीम के सभी खिलाड़ियों, अनुरक्षक एवं खेल शिक्षक रोहित कुमार सिंह एवं खेल प्रशिक्षक गणेश सिंह को दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है