सीतामढ़ी. जिले में पंचायत उप चुनाव के नामांकन के साथ ही प्रशासनिक तैयारियां की तेज कर दी गई है. चुनाव के कार्यों को समय पर पूरा करने के लिए डीएम रिची पांडेय ने 14 कोषांगों का गठन किया है. सभी कोषांग में वरीय व प्रभारी पदाधिकारी नामित किए गए है. जारी पत्र में कोषांगों के कार्यों का विस्तार से उल्लेख किया गया है. — गठित कोषांग एवं नामित अधिकारी कार्मिक कोषांग का वरीय पदाधिकारी एडीएम, विभागीय जांच कुमार धनंजय व नोडल पदाधिकारी जिला स्थापना उप समाहर्ता अभिराम त्रिवेदी को नामित किया गया हैं. उक्त कोषांग में सहयोगी के रूप में डीपीओ, स्थापना सुभाष कुमार, जिला सूचना एवं विज्ञान पदाधिकारी व एनआईसी के नेटवर्क इंजीनियर सुरज कुमार रहेंगे, इसी तरह प्रशिक्षण कोषांग के वरीय पदाधिकारी एडीएम संजीव कुमार, नोडल पदाधिकारी उप निर्वाचन पदाधिकारी विपिन कुमार, सहयोगी जिला योजना पदाधिकारी, एमडीएम व सर्व शिक्षा अभियान के डीपीओ एवं डीआरडीए के सहायक परियोजना पदाधिकारी आलोक कुमार नामित किए गए है. वाहन प्रबंधन कोषांग के वरीय एडीएम संजीव कुमार, नोडल पदाधिकारी एडीएम आपदा बृज किशोर पांडेय व सहयोगी के रूप में सदर व पुपरी एसडीओ नामित है. विधि व्यवस्था सह आदर्श आचार संहिता कोषांग के वरीय एडीएम, विभागीय जांच, नोडल जिला भू-अर्जन पदाधिकारी विकास कुमार, सहयोगी के रूप में सदर व पुपरी एसडीओ है. सामग्री कोषांग के वरीय एडीएम रजनीश लाल, नोडल जिला अवर निबंधक पंकज कुमार बसाक, सहयोगी में डीएओ व जिला मत्स्य पदाधिकारी नामित किए गए है. इसी तरह ईवीएम सह मतपेटिका कोषांग, अनुश्रवण कोषांग, मतपत्र कोषांग, मिडिया कोषांग, प्रेषक प्रबंधन कोषांग, लाईव वेब कास्टिंग कोषांग समेत अन्य कोषांगों का गठन किया गया है. — 79 रिक्त पदों के लिए होगा उपचुनाव गौरतलब है कि त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों के रिक्त 79 पदों के लिए उप चुनाव होने वाला है. इनमें जिला परिषद सदस्य, मुखिया, सरपंच व पंचायत समिति सदस्य के एक-एक पद, वार्ड सदस्य के 23 एवं ग्राम कचहरी पंच के 52 पद शामिल है. नामांकन शुरू है, जो 20 जून तक चलेगा. नामांकन की जांच 21 से 23 जून तक होगी. नामांकन वापसी 24 से 25 जून तक, चुनाव चिह्न का आवंटन 26 जून को व मतदान नौ जुलाई 25 को एवं मतगणना 11 जुलाई 25 को होनी है. आठ पैक्स और एक व्यापार मंडल का होगा चुनाव — चुनाव की तैयारियों में जुटा जिला प्रशासन सीतामढ़ी. जिले में आठ पैक्स व एक व्यापार मंडल के चुनाव की प्रशासनिक तैयारियां शुरू कर दी गई है. इसके लिए कोषांग भी गठित किए गए है. ताकि वह हर कार्य समय से पूरा किया जा सके, जो चुनाव के लिए जरूरी है. इस बीच, डीएम रिची पांडेय ने सभी कोषांग के वरीय पदाधिकारी, नोडल पदाधिकारी, सदर व पुपरी एसडीओ, डीसीओ के साथ ही डुमरा, सुरसंड व रीगा बीडीओ व उप निर्वाचन पदाधिकारी की बैठक बुलाई है. — इन प्रखंडों में होना है चुनाव बताया गया है कि राज्य निर्वाचन प्राधिकार के अपर सचिव ने जिला प्रशासन को चुनाव की जानकारी दी है, जिसके अनुसार रीगा व्यापार मंडल के आलावा डुमरा प्रखंड के छह पैक्स व सुरसंड प्रखंड के दो पैक्स का चुनाव होना है. प्राधिकार के स्तर से चुनाव की तिथि नौ अप्रैल 25 निर्धारित की गई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है