रीगा. स्थानीय रेवासी मठ परिसर में मंडल भाजपा दक्षिणी की बैठक हुई, जिसमें विचार-विमर्श के बाद नयी कार्यकारिणी का गठन किया गया. वहीं, शक्ति केंद्र प्रमुख का चयन भी किया गया. बताया गया कि मंडल महामंत्री के पद पर अजीत कुमार भंडारी एवं रमाकांत मिश्रा, उपाध्यक्ष के पद पर पूर्व मुखिया ललिता देवी एवं राम सजीवन सिंह को मनोनीत किया गया एवं पूर्व मुखिया रामजी मंडल, संजीव कुमार चौधरी, शकुंतला देवी, कुनकुन मांझी, दिलचंद प्रसाद, दर्पण कुमार सिंह, पवन मंडल, शंभू प्रसाद, मुन्ना कुमार को कार्यकारिणी समिति में सदस्य के रूप में शामिल किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है