सीतामढ़ी. जिला स्वास्थ्य विभाग से रिटायर अनुसवी अरुण कुमार वर्मा ने हाइकोर्ट के आदेश के बाद भी पेंशन का भुगतान नहीं होने से क्षुब्ध होकर 16 जुलाई से जिला मुख्यालय, डुमरा में भूख- हड़ताल पर बैठने का निर्णय लिया है. उन्होंने इसकी जानकारी डीएम को पत्र के माध्यम से दी है. वर्मा ने डीएम को बताया कि जिला स्तर पर चतुर्थवर्गीय कर्मियों की नियुक्ति के लिए वर्ष 1987 में अभ्यर्थियों का पैनल बना था. वर्षों बाद तक पैनल से किसी की नियुक्ति नहीं हुई, तो उन्होंने हाइकोर्ट में वाद दायर किया. कोर्ट के आदेश पर वर्ष 2004 में अन्य कर्मियों के साथ उनकी भी नियुक्ति हुई थी. वे वर्ष 2018 में स्वास्थ्य विभाग से रिटायर हुए. जानकारी दी है कि उन्हें पेंशन नहीं दी गयी, बल्कि सीपीएफ की राशि में से 40 फीसदी रोक कर उसका ब्याज बतौर पेंशन भुगतान किया जा रहा है. इस मामले को लेकर दायर उनके वाद के आलोक में हाइकोर्ट द्वारा तीन नवंबर 23 को जिला प्रशासन को तीन माह के अंदर समस्या का समाधान करने का निर्देश दिया गया था, जिसका निदान अबतक संभव नहीं हो सका है. वर्मा ने डीएम से अपनी आर्थिक स्थिति दयनीय होने का हवाला देकर पेंशन की समस्या का शीघ्र समाधान करने का आग्रह किया है. साथ ही कहा है कि समस्या का हल नहीं निकलने पर 16 जुलाई 25 से अनशन पर बैठेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है