सीतामढ़ी. जननायक कर्पूरी ठाकुर विचार केंद्र, सीतामढ़ी द्वारा जिले के पूर्व सांसद नवल किशोर राय की तीसरी पुण्यतिथि के अवसर पर श्रद्धांजलि एवं पुष्पांजलि कार्यक्रम का आयोजन जिलाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह चुम्मन की अध्यक्षता में हुआ. इसमें विभिन्न राजनीतिक दलों एवं सामाजिक संगठनों के लोगों ने भाग लिया और उनके तैल्य चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धा सुमन अर्पित किये. वक्ताओं ने कहा कि स्व राय साथियों एवं संगठन के शिल्पकार थे. उन्होंने संपूर्ण जीवन समाज के अंतिम व्यक्ति की आवाज बनकर सड़क से सदन तक लड़ने का काम किया. कार्यक्रम में भाजपा के पूर्व विधायक रामनरेश प्रसाद यादव, जदयू नेता राणा रणधीर सिंह चौहान, जेपी सेनानी डॉ ब्रजेश कुमार शर्मा, जदयू जिलाध्यक्ष सत्येंद्र सिंह कुशवाहा, सीपीएम नेता विश्वनाथ बुंदेला, समाजवादी नेता डॉ शशि रंजन, स्व नवल किशोर राय के पुत्र अरविंद किशोर राय एवं प्रवीन किशोर राय, सुदिष्ट कुमार, पूर्व सांसद स्व नागेंद्र प्रसाद यादव के पुत्र राघवेंद्र कुमार उर्फ मुन्ना यादव, रामबली सिंह कुशवाहा, भरत प्रसाद, जदयू नेता डॉ शिवेश कुमार, सुरेश प्रसाद यादव, भाजपा नेता सुरेश पटेल, युगल किशोर कुशवाहा, नवल किशोर, श्याम बिहारी राय, अशोक यादव, श्याम यादव, तेज नारायण यादव, हरिशंकर प्रसाद उर्फ बबलू, श्रीनिवास कुमार मिश्रा, इंजीनियर संजय सिंह, दिलीप यादव, अजय चौधरी, खुशीलाल कुशवाहा व अजय कुमार समेत अन्य कई गणमान्य लोग शामिल हुए.
सीतामढ़ी. स्थानीय संत तपस्वी नारायण दास शिक्षण संस्थान में बुधवार को जिले के पूर्व सांसद स्व नवलकिशोर राय की तीसरी पुण्य-तिथि मनायी गयी. संस्थान के अध्यक्ष अमीरीलाल राय ने जिले में उनके द्वारा किये गये कार्यों की विशेष चर्चा की. संस्थान के सचिव हरिशंकर राय ने बताया कि पुराना एनएच-77, 104 एवं दरभंगा नरकटियागंज रेल लाइन अमान परिवर्तन तथा सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर बड़ी रेल लाइन उनके द्वारा किये गये कार्यों में प्रमुख है. इस अवसर पर प्रबंध समिति के सदस्य रणधीर कुमार, विजय कुमार व रामबालक गुप्ता समेत सभी शिक्षक, शिक्षकेत्तर कर्मचारी, छात्र एवं छात्रा उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है