बाजपट्टी. प्रखंड क्षेत्र के मधुरापुर पंचायत के पूर्व सरपंच की अज्ञात लोगों ने शुक्रवार को बुरी तरह पिटाई कर दी. इससे पटना के एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. जमीनी विवाद उनके मौत का कारण बना. बताया गया कि शुक्रवार को डुमरा कोर्ट से दोपहर में वह वापस आ रहे थे. इसी दौरान डुमरा थाना क्षेत्र के भासर में घात लगाकर बैठे कुछ लोगों ने उनकी पिटाई कर दी. इससे उन्हें गहरी चोट आई और सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां से उन्हें मुजफ्फरपुर एसकेएमसीएच में रेफर किया गया. हालत बिगड़ती देख पटना के लिए रेफर कर दिया गया. जहां उन्होंने अपनी अंतिम सांस ली. उनके पीछे उनकी पत्नी और एक पुत्र हैं. पुत्र अपनी नौकरी के लिए घर से बाहर रहता है. उनकी पत्नी एक गृहणी है. उनका रो-रो कर बुरा हाल है. उन्होंने बताया कि जमीनी विवाद के कारण उन्हें हमेशा मारने की धमकी दी जा रही थी. लेकिन स्थानीय थाने में अभी तक किसी का आवेदन नहीं दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है