22.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

sitamarhi : अखिल भारतीय शिक्षण मंडल का 56वां स्थापना दिवस मनाया

अखिल भारतीय शिक्षण मंडल का 56वां स्थापना दिवस बुधवार को स्थानीय गुरुकुल विद्या मंदिर परिसर में समारोह पूर्वक मनाया गया.

पुपरी. अखिल भारतीय शिक्षण मंडल का 56वां स्थापना दिवस बुधवार को स्थानीय गुरुकुल विद्या मंदिर परिसर में समारोह पूर्वक मनाया गया. इस अवसर पर भारतीय शिक्षण मंडल उत्तर बिहार के संरक्षक डॉ अमरेंद्र प्रकाश चौबे मुख्य अतिथि व डॉ ओमप्रकाश एवं भाइ रघुनाथ विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे. समारोह की अध्यक्षता प्रो राजकुमार जोशी ने की. कार्यक्रम का प्रारंभ दीप प्रज्वलित व शिक्षण मंडल के ध्येय श्लोक और ध्येय वाक्य के वाचन से हुआ. अतिथियों का परिचय यशवंत कुमार निदेशक, गुरुकुल विद्या मंदिर ने कराया. डॉ अमरेंद्र प्रकाश चौबे ने बताया कि भारतीय शिक्षण मंडल विगत 56 वर्षों से शिक्षा में भारतीयता लाने के लिए कार्यरत है. वर्तमान भारतीय शिक्षा नीति के निर्माण में भारतीय शिक्षण मंडल का काफी योगदान है. अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में प्रो राजकुमार जोशी ने कहा कि जब तक हमारे समाज पोषित गुरुकुल जीवित रहे, हमारी साक्षरता दर उच्च स्तर पर रही. अंग्रेजी शासन ने जब अपनी शिक्षा पद्धति लागू की, हम ज्ञान के क्षेत्र में पीछे चले गये. भारतीय शिक्षण मंडल शिक्षा के क्षेत्र में ऐसे सुधारों के लिए काम कर रहा है. अंत में शांति मंत्र के द्वारा कार्यक्रम सम्पन्न हुआ. मौके पर रामशंकर चौधरी, अंजनी कुमार पप्पू, डॉ अजय मिश्र, सुरेंद्र प्रसाद प्रधानाचार्य व राकेश मिश्रा समेत अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel