सोनबरसा. प्रखंड क्षेत्र के कचहरीपुर गांव में बुधवार को क्षेत्रीय विधायक गायत्री देवी ने ग्रामीण कार्य विभाग की उन्नयन योजना के तहत करीब दो करोड़ की लागत से दो सड़कों के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया. उन्होंने बताया कि यह सड़क जयनगर से हरिजन टोला एवं कचहरीपुर से मयुरवा को जोड़ेगी. कहा कि जनसेवा ही उनका धर्म है. वे समाजवादी नेता कर्पूरी ठाकुर के पदचिह्नों पर चलते हुए जनता की सेवा करते हुए सदन में परिहार विधानसभा की आवाज बनकर जनता की समस्याओं को मजबूती से उठा रही है. उन्होंने राज्य सरकार की उपलब्धियों का उल्लेख करते हुए कहा कि वृद्धजन पेंशन योजना की राशि 400 से बढ़ा कर 1100 किये जाने से गरीब तबके के लोगों को काफी राहत मिलेगी. मौके पर जयनगर पंचायत के पूर्व मुखिया विनोद राय, मंडल अध्यक्ष सूरज ठाकुर, युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष वीरेंद्र यादव, पैक्स अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार यादव, राम बाबू राय, छबीला मुखिया, उपेंद्र यादव, राम प्रवेश महतो, संजय गांधी, पुनीत राय व भाजपा युवा मोर्चा के जिला महामंत्री अंकुश यादव समेत अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है