24.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

8 अगस्त को मां जानकी मंदिर की आधारशिला रखेंगे सीएम व गृह मंत्री

मां सीता के भव्य मंदिर निर्माण की आधारशिला 8 अगस्त को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह रखेंगे. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बिहार के मुखिया नीतीश कुमार होंगे.

सीतामढ़ी. केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय रविवार को मां सीता के मंदिर में जाकर पूजा-अर्चना की. इसके बाद उन्होंने सांसद देवेश चंद्र ठाकुर, पर्यटन मंत्री राजू सिंह, कला संस्कृति एवं युवा विभाग के मंत्री मोतीलाल प्रसाद, विधायक डॉ मिथिलेश कुमार व विधायक गायत्री देवी व बिहार राज्य धार्मिक न्यास बोर्ड के अध्यक्ष प्रो रणवीर नंदन के साथ आगामी 8 अगस्त को होने वाले मंदिर निर्माण के शिलान्यास स्थल का निरीक्षण किया. श्री राय ने पत्रकारों को बताया कि मां सीता के भव्य मंदिर निर्माण की आधारशिला 8 अगस्त को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह रखेंगे. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बिहार के मुखिया नीतीश कुमार होंगे. उन्होंने बताया है कि मां सीता के मंदिर निर्माण के बाद सीतामढ़ी का विकास राष्ट्रीय स्तर पर होगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सीतामढ़ी की धरती पर विशेष नजर है. आने वाले दिनों में सीतामढ़ी का विकास अयोध्या की तर्ज पर दिखने लगेगा. मौके पर सीतामढ़ी के लोक अभियोजक विमल शुक्ला, भाजपा जिलाध्यक्ष मनीष कुमार गुप्ता, पूर्व विधायक नगीना देवी, पूर्व विधायक रामनरेश प्रसाद यादव, भाजपा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य प्रो उमेश चंद्र झा व भाजपा के उपाध्यक्ष विशाल कुमार सहित जिला भाजपा की टीम मौके पर मौजूद थी.

काउंसिल के अध्यक्ष श्रीश्री 1008 महामंडलेश्वर स्वामी सांदीपेंद्र जी महाराज ने मध्य प्रदेश में नलखेड़ा स्थित मां बगलामुखी माता को प्रथम आमंत्रण देकर इसकी विधिवत शुरुआत की. मंत्रोच्चार के बीच मंदिर प्रांगण स्थित कालभैरव व श्रीहनुमानजी को आमंत्रण-पत्र दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel