25.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मारपीट के मामले में चार आरोपित

थाना क्षेत्र के बछारपुर गांव में जमीन संबंधित विवाद को लेकर मारपीट कर जख्मी कर देने के मामले में जख्मी मो सहिदूर रहमान के आवेदन पर स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है.

पुपरी. थाना क्षेत्र के बछारपुर गांव में जमीन संबंधित विवाद को लेकर मारपीट कर जख्मी कर देने के मामले में जख्मी मो सहिदूर रहमान के आवेदन पर स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है. जिसमें स्थानीय गांव निवासी सफीउर रहमान, मो सैफ व मो कैफ समेत चार लोगों को नामजद आरोपी बनाया गया है. प्राथमिकी में बताया गया है कि जख्मी के भाई के हिस्से की जमीन पर नामजद व्यक्ति द्वारा अवैध रूप से निर्माण कराया जा रहा था. जिसका विरोध करने पर नामजद आरोपी द्वारा मारपीट कर जख्मी कर दिया गया. सड़क दुर्घटना में जख्मी पुपरी. पुपरी-सुरसंड मुख्य सड़क पर सोमवार को बाइक दुर्घटना में एक व्यक्ति जख्मी हो गया. जख्मी सीतामढ़ी निवासी राकेश कुमार को इलाज हेतु निजी क्लिनिक में भर्ती कराया गया. विद्युत चोरी में चार आरोपित चोरौत. कनीय अभियंता रमेश कुमार ने स्थानीय गुलजार राइन के पुत्र तोहिद राइन, आलमगीर राइन की पत्नी सफीना खातुन, भंटाबारी पंचायत के बसोतरा गांव निवासी दिनेश राय के पुत्र जितेन्द्र राय, मिथलेश चौधरी के पुत्र इंद्रजीत कुमार पर विद्युत चोरी कर जलाने का आरोप लगाते हुए स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है. उन्होंने अपने आवेदन में बताया है कि आरोपितों द्वारा बिजली मीटर के पूर्व इनपुट तार कटिंग कर अवैध रूप से बिजली उपयोग किया जा रहा था. जिसके कारण नार्थ बिहार पावर डी कंपनी लिमिटेड को क्रमशः 8599 रुपया, 3820 रुपया, 10098 रुपया,14085 रुपया आर्थिक नुकसान हुआ है. छापेमारी दल में सुनील कुमार ठाकुर, सुमन कुमार कर्ण व जगबंधु कुमार भी शामिल था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel